महाराष्ट्र में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाया जा सकता है. लेकिन 17 मई के बाद लॉकडाउन में थोड़ी ढील भी दी जाएगी.
Trending Photos
मुंबई: महाराष्ट्र में लॉकडाउन (Lockdown) 31 मई तक बढ़ाया जा सकता है. हालांकि 17 मई के बाद लॉकडाउन में थोड़ी ढील भी दी जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र विकास आघाड़ी के मंत्रियों की सीएम उद्धव ठाकरे के साथ बैठक में हुई चर्चा के बाद ये फैसला किया गया है.
कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन पर सख्ती से अमल किया जाएगा. महाराष्ट्र में उद्योग चरणबद्ध तरीके से शुरू होंगे. महाराष्ट्र के महाविकास आघाड़ी के तीनों दलों के मंत्रियों की बैठक हुई. इस बैठक में महाराष्ट्र सरकार में शामिल तीनों दल शिवसेना , कांग्रेस और एनसीपी के मंत्री शामिल हुए थे.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, मंत्री बालासाहेब थोराट, अशोक चव्हाण, जयंत पाटील, एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई इस बैठक में शामिल हुए थे. मुंबई के बालासाहेब ठाकरे स्मारक में महाविकास आघाड़ी के मंत्रियों की मुख्यमंत्री के साथ बैठक हुई.
17 मई के बाद महाराष्ट्र में लॉकडाउन को लेकर बैठक में चर्चा हुई.
ये भी देखें: