Delhi Assembly Election 2020 : दिल्‍ली चुनाव की पहली 'थप्‍पड़बाजी', अलका लांबा ने AAP कार्यकर्ता को जड़ा तमाचा
Advertisement

Delhi Assembly Election 2020 : दिल्‍ली चुनाव की पहली 'थप्‍पड़बाजी', अलका लांबा ने AAP कार्यकर्ता को जड़ा तमाचा

दरअसल, दिल्ली के चांदनी चौक से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा चांदनी चौक के मजनू के टीले के मतदान केंद्र 126 से 133 पर पहुंची थीं. यहां किसी बात को लेकर वह एक आप कार्यकर्ता पर गुस्‍सा हो गईं और उन्‍होंने उसे थप्पड़ मारने की कोशिश की. 

Delhi Assembly Election 2020 : दिल्‍ली चुनाव की पहली 'थप्‍पड़बाजी', अलका लांबा ने AAP कार्यकर्ता को जड़ा तमाचा

नई दिल्‍ली : दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) के लिए शनिवार को मतदान के बीच चांदनी चौक में कांग्रेस प्रत्‍याशी अलका लांबा इतनी गुस्‍सा गईं कि उन्‍होंने आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता को जोरदार थप्‍पड़ मारने की कोशिश की. हालांकि कार्यकर्ता समय रहते पीछे हट गया. 

दरअसल, दिल्ली के चांदनी चौक से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा चांदनी चौक के मजनू के टीले के मतदान केंद्र 126 से 133 पर पहुंची थीं. यहां किसी बात को लेकर वह एक आप कार्यकर्ता पर गुस्‍सा हो गईं और उन्‍होंने उसे थप्पड़ मारने की कोशिश की. 

दरअसल, आप के एक कार्यकर्ता ने अलका लांबा पर कुछ आपत्तिजनक टिप्‍पणी की, जिसके बाद वह इससे नाराज हो गईं और उन्‍होंने उसे थप्‍पड़ मारने की कोशिश की. अलका ने भी उक्‍त कार्यकर्ता पर अभद्र टिप्‍पणी भी की. इसके बाद कांग्रेस और अलका के समर्थक उस आप कार्यकर्ता पर भड़क गए. पुलिस ने समय रहते बीच-बचाव किया और आप कार्यकर्ता को बचाया.

Trending news