IPS Harsh Bardhan died: देश ने एक होनहार युवा आईपीएस को खो दिया है. मध्य प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले नौजवान अधिकारी की कार का कल एक्सीडेंट हो गया. अस्पताल में उन्हें बचाया नहीं जा सका. कई वरिष्ठ पुलिस अधिकाियों ने सोशल मीडिया पर हर्षवर्धन की मौत पर दुख व्यक्त किया है.
Trending Photos
ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उस नौजवान अफसर के दिल में देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा था. सभी अपने खुश थे. पहली तैनाती मिली थी लेकिन रास्ते में कुछ ऐसा हुआ कि वह हमेशा के लिए दूर चला गया. यह खबर अब लोगों को रुला रही है. कर्नाटक के हासन जिले में अपनी पहली तैनाती पर वह अफसर कार्यभार संभालने जा रहे थे, रास्ते में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के इस 26 साल के युवा अधिकारी की दुर्घटना में मौत हो गई.
गाड़ी का टायर फटा और...
पुलिस ने बताया कि कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन मध्यप्रदेश के रहने वाले थे. दुर्घटना रविवार शाम को हुई, जब हासन तालुक के किट्टाने के पास पुलिस की गाड़ी का टायर फट गया. इसके बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे एक घर और पेड़ से टकरा गया.
We lost our 2023 batch IPS Probationer Harsha Vardhan to a road accident this evening near Hassan. After finishing training at KPA he was proceeding to Hassan for District training
Young & precious life lost
“#Road safety needs due attention at all levels”
Deeply saddened pic.twitter.com/EaNyY1JySK
— alok kumar (@alokkumar6994) December 1, 2024
पुलिस के अनुसार, वर्धन होलेनरसीपुर में परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए हासन जा रहे थे. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्धन के सिर में गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई. चालक मंजेगौड़ा को मामूली चोटें आई हैं. पुलिस ने बताया कि आईपीएस अधिकारी ने हाल में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी में अपना चार सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा किया था.
ADGP (Training) कर्नाटक आलोक कुमार ने हादसे की तस्वीरें शेयर करते हुए हर्षवर्धन के इस तरह निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा है कि वह केपीए ट्रेनिंग पूरी करके डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग के लिए हासन जा रहे थे. युवा और कीमती जान को हमने खो दिया. सड़क सुरक्षा को लेकर हर स्तर पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.