Sidhu Moose Wala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला को मारने के लिए इस नामी कबड्डी खिलाड़ी ने पहुंचाए थे हथियार, कनाडा से आया था ऑर्डर
Advertisement
trendingNow11231879

Sidhu Moose Wala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला को मारने के लिए इस नामी कबड्डी खिलाड़ी ने पहुंचाए थे हथियार, कनाडा से आया था ऑर्डर

Sidhu Moose Wala Murder Case Latest Updates: पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या में नया खुलासा हुआ है. सिंगर को मारने के लिए हथियार पंजाब के एक नामी कबड्डी खिलाड़ी ने बदमाशों तक पहुंचाए थे. पुलिस ने आरोपी कबड्डी खिलाड़ी को दबोच लिया है. 

Sidhu Moose Wala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला को मारने के लिए इस नामी कबड्डी खिलाड़ी ने पहुंचाए थे हथियार, कनाडा से आया था ऑर्डर

Sidhu Moose Wala Murder Case Latest Updates: पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) हत्याकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे वैसे रोजाना नई नई कड़ियों के जुड़ने से जांच में नए खुलासे हो रहे है अभी कुछ दिन पहले पकड़े गए लॉरेंस बिश्नोई के साथी बलदेव की कड़ी भी कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जुड़ गई है. लुधियाना में पकड़े गए लॉरेंस के क्लास मेट की तफ़्तीश से पता चला कि आरोपी बलदेव चौधरी को हथियार पटियाला के रहने वाले जसकरण (Jaskaran) ने सौंपे थे. जसकरण कबड्डी का अच्छा खिलाड़ी रह चुका है. उसे बलदेव चौधरी तक हथियार पहुंचाने की जिम्मेदारी विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सौंपी थी.

मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया जसकरण

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के साथी बलदेव चौधरी को हथियार सप्लाई करने वाले एक आरोपी को लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे भी पूछताछ जारी है. सीआईए टू की टीम इस मामले कि जांच में जुटी थी कि बलदेव चौधरी के पास हथियार कैसे कहां से पहुंचे थे. जब जांच की गई तो एक अन्य आरोपी को इस मामले में काबू किया गया जिसकी पहचान पटियाला के भादसों इलाके में रहने वाले जसकरण सिंह उर्फ करण के रूप में हुई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.

ये भी पढे़ं- Maharashtra Crisis: उद्धव ठाकरे को शर्मिंदा करने के लिए एकनाथ शिंदे का मास्टर स्ट्रोक, तय किया नई पार्टी का नाम

गोल्डी के कहने पर शूटर को पहुंचाए थे हथियार

सीआईए टू स्टाफ के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि कुछ समय पहले पुलिस ने बलदेव चौधरी उर्फ बल्लू (Baldev Chaudhary) को गिरफ्तार किया था. उसके कब्जे से पुलिस ने हथियार बरामद किए थे और इस मामले में चौधरी का एक साथी अंकित शर्मा भी गिरफ्तार किया हुआ था. इन दोनों से हुई पुलिस पूछताछ के दौरान पता चला था कि आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नजदीकी और सहपाठी है और लंबे समय से लॉरेंस के संपर्क में है. इतना ही नही जेल से भी लॉरेंस और बलदेव चौधरी आपस में संपर्क में थे. 

ये भी पढे़ं- President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव पर मायावती का बड़ा ऐलान, NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के समर्थन पर किया ये फैसला

कबड्डी खिलाड़ी रह चुका है आरोपी

इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई कि आरोपी के पास हथियार कहां से आए. जांच में पता चला कि आरोपी बलदेव चौधरी को हथियार पटियाला के रहने वाले जसकरण ने सौंपे थे. जसकरण (Jaskaran) कबड्डी का अच्छा खिलाड़ी रह चुका है. उसे बलदेव चौधरी तक हथियार पहुंचाने की जिम्मेदारी विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सौंपी थी.

ये भी पढे़ं- President Election 2022: द्रौपदी मुर्मू ने जब भरा नामांकन तो अखिलेश यादव ने दिया ये रिएक्शन

आरोपियों के संबंधों का पता कर रही पुलिस

पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी जसकरण का कोई आपराधिक रिकॉर्ड अभी तक सामने नहीं आया है. पुलिस यह जांच करने में जुटी है कि आरोपी गोल्डी बराड़ के संपर्क में कैसे आया और हथियार सप्लाई करने के लिए बलदेव चौधरी (Baldev Chaudhary) और जसकरण  एक-दूसरे के संपर्क में कैसे आए. सबसे बड़ा सवाल ये है कि बलदेव, अंकित, जसकरण, गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई की आपसी सांठ गांठ आखिर है क्या. 

ये भी पढ़ें- Sidhu Moosewala Murder Case: ...तो मर्डर से 2 दिन पहले यानी 27 मई को ही हो जाती सिद्दू मूसेवाला की हत्या!

जल्द हो सकता है पूरे मामले का खुलासा

सूत्रों के मुताबिक मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल हुए हथियारों की रिकवरी और इस मामले की पूरी साजिश पर से जल्द पर्दा उठाने के लिए पुलिस और जांच एजेंसियों के अधिकारी लीड्स पर दिन रात काम कर रहे हैं. पकड़े गए उपरोक्त अपराधियों को भी इस मामले से जोड़कर देखा जा रहा है. पकड़े गए आरोपी जसकरण से पुलिस टीम शुक्रवार देर रात तक पूछताछ करती रही. 

LIVE TV

Trending news