Jija Sali News: साली पर अटक गया जीजा का दिल, लेकर हुआ फरार; रिश्ते में पार हुईं सारी हदें
Advertisement
trendingNow11269636

Jija Sali News: साली पर अटक गया जीजा का दिल, लेकर हुआ फरार; रिश्ते में पार हुईं सारी हदें

बिहार के शिवहर जिले में साली और जीजा के रिश्ते इस हद तक पहुंच गए कि जीजा ने साली को अगवा कर उसे पत्नी बना लिया. ऐसे में जब सास ने टोकने की कोशिश की तो उसे घायल तक कर दिया.

Jija Sali News: साली पर अटक गया जीजा का दिल, लेकर हुआ फरार; रिश्ते में पार हुईं सारी हदें

Jija Sali News: जीजा साली के रिश्ते की खबरें अक्सर आती रहती हैं. कहा जाता है कि यह रिश्ता अक्सर रोमानी मोड़ ले लेता है. कई दफा इस रिश्ते में बड़ी आपराधिक घटनाएं भी हो जाती हैं. हाल ही में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. मामला बिहार के शिवहर जिले का है. दरअसल शिवहर में साली और जीजा के रिश्ते इस हद तक पहुंच गए कि जीजा ने साली को अगवा कर उसे पत्नी बना लिया.

पुलिस तक पहुंचा मामला

ऐसे में जब सास ने टोकने की कोशिश की तो उसे घायल तक कर दिया. मामला इस हद तक बिगड़ गया कि पुलिस तक पहुंच गया. यह केस जिले के पिपराही थाना इलाके का है. अब घायल सास ने अपने दामाद के खिलाफ बेटी के अपरहण और खुद के साथ मारपीट और गाली गलौज करने की FIR दर्ज कराई है.

साली से रचा ली शादी

शिकायत में सास ने कहा है कि उसका दामाद मो. आलमगीर चार दिन पहले उसके घर आया था. इसके बाद अगले ही दिन से दामाद उसकी छोटी बेटी यानी अपनी साली के संग फरार हो गया है.  क्योंकि बेटी और दामाद दोनों गायब थे, इसलिए परिवार को दामाद पर ही शक हुआ. इसके बाद सास दामाद के घर गई तो बेटी वहीं मिली. हालांकि इस बीच जीजा ने साली से शादी कर ली थी. इसके बाद लड़के वालों के घर वालों ने सास को मारपीट और गाली देकर भगा दिया, लेकिन छोटी बेटी को वापस नहीं किया.

साली ने किया जीजा का सपोर्ट?

पुलिस में दर्ज शिकायत में महिला ने दामाद के साथ उसके पिता मो जहांगीर समेत उसकी मां हसीना खतून, भाई सलमान और अन्य परिजनों के खिलाफ पिपराही थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है. गौरतलब है कि अब तक साली अपने जीजा के विरोध में कुछ भी नहीं बोल रही है.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

LIVE TV

Trending news