Ria Dabi: टीना डाबी के बाद उनकी छोटी बहन को मिली ये गुड न्यूज, पहले प्रयास में बनी थीं IAS
Advertisement
trendingNow11280418

Ria Dabi: टीना डाबी के बाद उनकी छोटी बहन को मिली ये गुड न्यूज, पहले प्रयास में बनी थीं IAS

Alwar New Assistant Collector: आईएएस रिया डाबी ने अपनी बड़ी बहन टीना डाबी की तरह ही अपने पहले प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की. अब उनको ट्रेनिंग के लिए अलवर भेज दिया गया है.

रिया डाबी और उनकी बहन | फोटो साभार- इंस्टाग्राम@dabi_tina

Tina Dabi Sister Ria Dabi Posting: आईएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) की बहन रिया डाबी (Ria Dabi) की ट्रेनिंग के लिए उनको राजस्थान का अलवर जिला अलॉट कर दिया गया है. रिया के साथ ही राजस्थान सरकार ने अन्य 6 आईएएस अधिकारियों को भी ट्रेनिंग के लिए जिला अलॉट किया है. बता दें कि जहां आईएएस रिया ने यूपीएससी की परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल की है तो उनकी बड़ी बहन टीना डाबी यूपीएससी एग्जाम की टॉपर बनी थीं. टीना डाबी ने यूपीएससी की परीक्षा में टॉप किया था. राजस्थान के कार्मिक विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, जुलकर प्रतीक को गंगानगर, गौरव बुड़ानिया को भीलवाड़ा, सांलुखे गौरव चंद्रशेखर को भरतपुर, रिया डाबी को अलवर और रवि कुमार को नागौर ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है.

  1. रिया डाबी ने यूपीएससी की परीक्षा में हासिल की 15वीं रैंक
  2. टीना डाबी की छोटी बहन हैं रिया डाबी
  3. लेडी श्रीराम कॉलेज से रिया ने की ग्रेजुएशन की पढ़ाई

बड़ी बहन कलेक्टर तो छोटी बहन बनीं असिस्टेंट कलेक्टर

जान लें कि आईएएस टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने 23 साल की उम्र में यूपीएससी की परीक्षा पास की. यूपीएससी के एग्जाम में उन्होंने 15वीं रैंक हासिल की. आईएएस टीना डाबी की बहन रिया डाबी 2021 बैच की आईएएस हैं. बता दें कि आईएएस टीना डाबी ने अलवर जिले में असिस्टेंट कलेक्टर के तौर पर रिया डाबी को पोस्टिंग मिलने पर बधाई दी है. जहां बड़ी बहन टीना डाबी कलेक्टर हैं और छोटी बहन रिया डाबी असिस्टेंट कलेक्टर बन गई हैं.

पहले प्रयास में रिया डाबी को मिली सफलता

बता दें कि रिया डाबी ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से पूरी की है. रिया डाबी ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई खत्म होने के तुरंत बाद यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. साल 2020 में रिया डाबी ने यूपीएससी की परीक्षा दी थी. पहले ही प्रयास में रिया डाबी ने सिविल सेवा की परीक्षा पास कर ली थी.

अक्सर चर्चा में रहती हैं आईएएस टीना डाबी

जान लें कि आईएएस रिया डाबी की बड़ी बहन आईएएस टीना डाबी यूपीएससी टॉपर होने के साथ ही अपनी शादी को लेकर चर्चा में रही हैं. टीना डाबी की पहली आईएएस अतहर आमिर से हुई थी. हालांकि, बाद में दोनों का तलाक हो गया. अब टीना डाबी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं और प्रदीप गवांडे से शादी कर चुकी हैं. वहीं, अतहर आमिर ने महरीन काजी से सगाई कर ली है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news