Ramcharitmanas Row: रामचरितमानस विवाद में स्वामी प्रसाद मौर्य को घेरना पड़ा भारी, सपा ने दो महिला नेताओं को पार्टी से निकाला
Samajwadi Party News: मचरितमानस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर टिप्पणी करना समाजवादी पार्टी की नेता डॉ रोली तिवारी मिश्रा और ऋचा सिंह को भारी पड़ गया. इन दोनों को समाजवादी पार्टी ने निष्काषित कर दिया है.
Trending Photos
)
Roli Mishra-Richa Singh Expelled From Samajwadi Party: रामचरितमानस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर टिप्पणी करना समाजवादी पार्टी की नेता डॉ रोली तिवारी मिश्रा और ऋचा सिंह को भारी पड़ गया. इन दोनों को समाजवादी पार्टी ने निष्काषित कर दिया है. रोली तिवारी ने अपने ट्विटर पर स्वामी प्रसाद मौर्य का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा था, स्वामी प्रसाद का कहना है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो श्रीरामचरितमानस की चौपाइयों को प्रतिबंधित करवाएंगे. 2012 में रोटी कपड़ा सस्ती हो दवा पढ़ाई मुफ़्ती हो, इस नारे के साथ अखिलेश यादव यूपी के मुख्यमंत्री बने थे. क्या 'मानस का मुद्दा' लेकर सपा पुनः सरकार बना पाएगी?