MCD Election 2022: AAP ने MCD चुनाव में पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को बनाया स्टार प्रचारक, BJP ने CM केजरीवाल पर बोला हमला
Advertisement
trendingNow11436788

MCD Election 2022: AAP ने MCD चुनाव में पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को बनाया स्टार प्रचारक, BJP ने CM केजरीवाल पर बोला हमला

Manoj Tiwari AAP Star Campaigner in MCD Election: आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव के लिए शुक्रवार को जारी हुई अपनी स्टार प्रचारकों की सूची में विवादित मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को भी शामिल किया है. इस मुद्दे पर बीजेपी ने आप को घेर लिया है.

दिल्ली में हुए कार्यक्रम में विवादित टिप्पणी करते हुए राजेंद्र पाल गौतम (फाइल फोटो)

AAP star campaigner in MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम के आगामी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. आप ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में केजरीवाल मंत्रिमंडल से हाल ही में इस्तीफा देने वाले राजेन्द्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) को भी स्टार प्रचारक बनाया है. हिंदू देवी-देवताओं पर विवादित शपथ दिलाने पर उठे विवाद के बाद राजेन्द्र पाल गौतम को अपने मंत्रिपद से इस्तीफा देना पड़ा था लेकिन उन्हें स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल करने के बाद फिर से यह मुद्दा गरमा गया है.

बीजेपी ने सीएम केजरीवाल पर बोला करारा हमला

दिल्ली से लोक सभा सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने राजेन्द्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) को स्टार प्रचारक बनाने को लेकर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधते हुए कहा, केजरीवाल मूलत: हिंदू धर्म और हिंदू देवी-देवताओं के विरोधी हैं. स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट से वह एक बार फिर से पकड़े गए हैं. इससे यह भी साबित हो गया है कि राजेन्द्र पाल गौतम ने जो बोला था वो सिर्फ उनके नहीं बल्कि केजरीवाल के शब्द थे.'

'देश की जनता लेगी हिंदू धर्म के अपमान  का बदला'

पार्टी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधते हुए कहा, 'इस घटना से AAP पार्टी का हिंदू विरोधी चेहरा फिर से देश के सामने आ गया है. राजेंद्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) को स्टार प्रचारक बनाकर अरविंद केजरीवाल ने साबित कर दिया है कि हिंदू धर्म के अपमान एजेंडा खुद केजरीवाल का है.' सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि बहुत जल्द देश की जनता इस अपमान का बदला लेगी और उन्हें सबक सिखाएगी.

'केजरीवाल हिंदू धर्म और देवी-देवताओं के विरोधी'

मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने मुख्यमंत्री केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर तंज कसते हुए कहा, 'जो अपने बच्चों की झूठी क़सम खाता हो वो किसी का सम्मान क्या करेगा और सच क्या बोलेगा. तिवारी यहीं नहीं रुके.' उन्होंने आगे कहा, 'केजरीवाल हिंदू धर्म और देवी-देवताओं के विरोधी हैं. केजरीवाल के जिस प्रिय मंत्री राजेंद्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) ने सनातन धर्म के बहिष्कार की बात की थी, उसे MCD चुनाव में स्टार प्रचारक बनाकर केजरीवाल ने साबित कर दिया है कि हिंदू धर्म के अपमान का एजेंडा खुद उनका है.'

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news