Rajasthan live News:लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की दूसरी सूची जारी,राजस्थान से 10 प्रत्याशियों के नाम घोषित
Advertisement

Rajasthan live News:लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की दूसरी सूची जारी,राजस्थान से 10 प्रत्याशियों के नाम घोषित

Rajasthan live News, 12 March 2024 : लोकसभा चुनाव को कांग्रेस की दूसरी सूची में 43 नामों की घोषणा
लिस्ट  में असम मध्यप्रदेश राजस्थान के सीटों की घोषणागोविंदराम मेघवाल- बीकानेर,ललित यादव अलवर,राहुल कस्वा- चुरु,जोधपुर करण सिंह,चित्तौड़गढ़  उदय लाल आंजना,टोंक सवाई माधोपुर हरीश मीणा,जालोर वैभव गहलोत,उदयपुर ताराचंद मीणा,झुंझुनूं बृजेंद्र ओला,भरतपुर संजना जाटव.

 

zee rajasthan live
LIVE Blog

Rajasthan live News in hindi, 12 March 2024: लोकसभा को लेकर कांग्रेस ने जारी की लिस्ट. राजस्थान से 10 प्रत्याशियों के नाम घोषित.राजस्थान रॉयल्स की प्रेस वार्ता में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि हमारी सरकार आईपीएल करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. अजमेर में RPSC सदस्य संगीता आर्य के घर पहुं ACB की टीम पहुंची है.राजस्थान के जैसलमेर जिले जैसलमेर में इंडियन एयर फोर्स का तेजस एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है. समय रहते दुर्घटनाग्रस्त विमान से  पायलट सुरक्षित निकल गया था. दुर्घटना का पता लगाने के लिए कोर्ट आफ इंक्वारी का गठन किया गया है. इंडियन एयर फोर्स ने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी है. पढ़ें राजस्थान की बड़ी खबरें...

यहां पढ़ें पूरी लिस्ट...

fallback

2

fallback

 राजस्थान की सिरोही-शिवगंज विधानसभा सीट से MLA ओटाराम देवासी, वर्तमान भजनलाल सरकार में मंत्री है. जो पहले वसुंधरा राजे सरकार में भी मंत्री रहे हैं. ओबीसी देवासी वर्ग से आने वाले ओटाराम राजस्थान की राजनीति का चर्चित चेहरा हैं. अचानक तबीयत बिगड़ने पर ओटाराम देवासी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. बताया जा रहा है कि ओटाराम देवासी को हार्ट अटैक आया था. एसएमएस के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है.

fallback

आज राजस्थान की हर छोटी-बड़ी खबर से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहिए ZEE Rajasthan का Live Blog. 

 

 

12 March 2024
23:30 PM

जयपुर: कल से अजमेर-जयपुर से चंडीगढ़ के लिए शुरू होगी पहली वंदे भारत.अजमेर से 3100 और जयपुर से चंडीगढ़ का होगा 2810 रुपए किराया.अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं.

22:38 PM

Lok Sabha Election 2024:कांग्रेस की पहली लिस्ट पर बोले पायलट
कहा-जिन 10 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी किए गए घोषित
उन सभी प्रत्याशियों को जिताने के लिए लगाए पूरी ताकत

22:00 PM

Breaking:राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अतिरिक्त महाधिवक्ता की कि नियुक्ति
वरिष्ठ अधिवक्ता शिवमंगल शर्मा को किया अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त.
सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार से जुड़े मामलो की पैरवी करेंगे शर्मा.

सरकार के लिए कई मामलो में निभाई है संकटमोचक की भूमिका.
जयपुर बम ब्लास्ट केस में भी विशेष अधिवक्ता किए गए थे नियुक्त.

21:36 PM

Lok Sabha:जोधपुर लोकसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी करणसिंह उचियारड़ा उचियारड़ा को टिकट मिलने पर कार्यकर्ताओं में खुशी. रातानाडा स्थित ऑफिस में खुशियों का माहौल. उचियारड़ा दिल्ली से कल आएंगे जोधपुर. 

21:19 PM

उदयपुर: सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचे महाराणा प्रताप एयरपोर्ट, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी है साथ, शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत.

20:46 PM

Lok Sabha:उदयलाल आंजना और BJP प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के बीच होगा मुकाबला. कांग्रेस ने चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से आंजना को दिया टिकट. चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना. साल 1998 के लोकसभा चुनाव में जसवंत सिंह को हराकर जीते थे आंजना. 

20:24 PM

Udaipur: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कुछ देर में पहुंचेंगे उदयपुर. निम्बाहेड़ा से सड़क मार्ग से पहुंचेंगे. महाराणा प्रताप एयरपोर्ट, विशेष विमान से जयपुर के लिए करेंगे प्रस्थान.एयरपोर्ट पर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता करेंगे स्वागत.

19:56 PM

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लकेर कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है.जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्वां का बयान सामने आया है.राहुल ने कहा-कांग्रेस राजस्थान में बीजेपी को बड़ा झटका देगी.

19:31 PM

Breaking News: पेपर लीक जांच मामले में SOG की टीम आई भरतपुर.2014 बैच के सब इंस्पेक्टर जगदीश सिहाग को राउण्ड अप कर ले गई एसओजी टीम.भरतपुर पुलिस लाइन में था पोस्टेड,जालौर से ट्रेप होंने के बाद किया गया था भरतपुर पद स्थापन.

18:20 PM

Lok Sabha Election:लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की दूसरी सूची जारी
लिस्ट में राजस्थान के सीटों की घोषणा
गोविंदराम मेघवाल- बीकानेर
ललित यादव अलवर
राहुल कस्वा- चुरु
जोधपुर करण सिंह
चित्तौड़गढ़  उदय लाल आंजना
टोंक सवाई माधोपुर हरीश मीणा
जालोर वैभव गहलोत
उदयपुर ताराचंद मीणा
झुंझुनूं बृजेंद्र ओला
भरतपुर संजना जाटव

18:16 PM

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/BreakingNews?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#BreakingNews</a> कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, दूसरी लिस्ट में 43 नामों का ऐलान<a href="https://twitter.com/kcvenugopalmp?ref_src=twsrc%5Etfw">@kcvenugopalmp</a> <a href="https://twitter.com/INCRajasthan?ref_src=twsrc%5Etfw">@INCRajasthan</a> <a href="https://twitter.com/INCIndia?ref_src=twsrc%5Etfw">@INCIndia</a> <a href="https://twitter.com/Nizam_Kantaliya?ref_src=twsrc%5Etfw">@Nizam_Kantaliya</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/LatestNews?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#LatestNews</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/RajasthanNews?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#RajasthanNews</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/RajasthanWithZee?src=hash&amp;ref_src=twsrc%...">#RajasthanWithZee</a> <a href="https://t.co/TFQaXWP8zr">pic.twitter.com/TFQaXWP8zr</a></p>&mdash; ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) <a href="https://twitter.com/zeerajasthan_/status/1767531900347027619?ref_src=tws...">March 12, 2024</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

17:45 PM

Jaipur : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेसवार्ता कर कहा, कि सरकार में आने पर हम भर्ती की गारंटी 
न्याय की गारंटी, किसानों के लिए MSP की गारंटी और युवाओं के लिए गारंटी को पूरा करेंगे.
खड़गे ने कहा, कि युवा न्याय गारंटी के तहत युवाओं के लिए पक्की गारंटी देंगे.
आदिवासियों को न्याय देना कांग्रेस का पहला कर्तव्य है.
हम आदिवासियों को लेकर आदिवासी न्याय गारंटी की घोषणा की है.
सुशासन, वन गारंटी और स्पेशल पैकेज की गारंटी देंगे.

 

 

 

17:44 PM

डीडवाना के मकराना के विधायक जाकिर हुसैन गैसावत (Zakir Hussain Gasawat) को फोन पर एक युवक द्वारा धमकी देने और गाली गलौज करने का मामला सामने आया है. फोन पर युवक ने गैसावत के साथ अभद्र भाषा का भी उपयोग किया. इस संबंध में विधायक जाकिर हुसैन ने मकराना पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं, मामले में पुलिस भी सतर्क हो गई है. एसपी राजेंद्र मीना ने भी मकराना उप पुलिस अधीक्षक व थानाधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

16:55 PM

Ajmer News: आरपीएससी सदस्य संगीता आर्य के सरकारी बंगले पर एसीबी सर्च जारी,
सूत्रों के हवाले से मिल रही बड़ी खबर
घुमंतू बोर्ड पूर्व अध्यक्ष गोपाल केसावत से जुड़ा हो सकता मामला.
ईओ भर्ती परीक्षा में पास कराने की एवज में पैसे लेते गिरफ्तार हो चुका है, केसावत.
केसावत से पूछताछ और मोबाइल से खुले थे कई राज.
ओएमआर शीट तक बदलने का गिरोह ने किया था दावा.
आरपीएससी सदस्य संगीता आर्य के नाम से पैसे वसूलने का हुआ था जिक्र.

16:14 PM

Jaipur News: राजस्थान रॉयल्स की प्रेस वार्ता में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि हमारी सरकार आईपीएल करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी,
बीसीसीआई ने राजस्थान रॉयल्स की मदद करने के लिए कहा.इस बार पिछली बार से ज्यादा व्यवस्थाएं मिलेगी.

16:12 PM

Jaipur: SOG मुख्यालय से बड़ी खबर है. SI भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक प्रकरण, वर्ष 2014 बैच के एक सर्विंग SI और उसकी बहन को आज किया जाएगा गिरफ्तार.

डमी कैंडिडेट बैठा परीक्षा पास कराने से जुड़ा है मामला,परीक्षा में बैठे डमी कैंडिडेट की तलाश जारी.

पढ़ें पूरी खबर- राजस्थान में पेपर लीक पर SOG की जांच तेज, मुख्यालय में पूछताछ जारी, स्पेशल कमेटी कर रही चेकिंग

 

15:58 PM

Ajmer: अजमेर से बड़ी खबर है, आपीएससी सदस्य संगीता आर्य के घर पहुंची एसीबी की टीम. संगीता आर्य के घर चल रही कार्रवाई. एसीबी जल्द करेगी मामला का खुलासा.

 

15:42 PM

Jaipur news: जयपुर में राजस्थान रॉयल्स की प्रेस वार्ता, आगामी आईपीएल मैचों को लेकर प्रेस वार्ता.खेल परिषद कर रहा है जयपुर में आईपीएल मुकाबलों का आयोजन.खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ रहेंगे मौजूद.

15:41 PM

Jaipur News: रोडवेज बसों में मिलने लगेगी किराए में छूट. 60 से 80 वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी छूट. तुरंत प्रभाव से मिलेगी किराए में छूट. रोडवेज की कार्यकारी निदेशक (यातायात) ज्योति चौहान ने निकाले आदेश.

14:31 PM

राजस्थान के जैसलमेर से बड़ी खबर आ रही है. जहां एक लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है. शहर के लक्ष्मी चंद सांवल कॉलोनी के पास विमान क्रैश हुआ है. बताया जा रहा है कि मेघवास हॉस्टल के ऊपर ये विमान गिरा है.

11:58 AM

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिलहाल सुबह और शाम लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है. सुबह और शाम लोग ठंड से बचने के लिए अलावा का सहारा ले रहे हैं, वहीं ज्यादातर घरों में रजाई फिलहाल संदूक की पेटी में बंद नहीं हुई है. राजस्थान में मौसम बदल रहा है, दोपहर में तेज धूप लोगों को गर्मी का एहसास करवा रही है, लेकिन शाम होते-होते ये गर्मी वापस ठंड में बदल जाती है.

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में तेज गर्मी पड़ना शुरू हो जाएगी.मौसम विभाग के अनुसार, 13 मार्च को एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है. इससे उत्तरी राजस्थान के कई इलाकों में बादलों की आवाजाही बनी रहने की संभावना है. इसके साथ ही कुछ जिलों में इसके प्रभाव के बारिश होने की भी आशंका जताई जा रही है. 

पढ़िए पूरी खबर Rajasthan Weather Update: एक बार फिर बदलेगा राजस्थान में मौसम, पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से होगी बारिश!

 

11:38 AM

राजस्थान में होली से पहले अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है. अधिकतम तापमान 31 से 35 डिग्री के बीच है, तो वहीं न्यूनतम तापमान 11 से 20 डिग्री के बीच बना है. डूंगरपुर का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं जालौर, फलोदी, बाड़मेर, अंता–बारां का अधिकतम तापमान 34 डिग्री के करीब दर्ज हुआ है. वहीं, सांगरिया में न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री दर्ज हुआ है और गंगानगर, फतेहपुर, करौली, पिलानी, भीलवाड़ा का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के पास दर्ज हुआ है.

 
11:31 AM

मंत्री ओटाराम देवासी के ब्लड टेस्ट किए जा चुके हैं जो नॉर्मल आए हैं. साथ ही 2D इको की जांच भी सामान्य है. कुछ रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आज या कल में मंत्री ओटाराम देवासी की एंजियोग्राफी की जा सकती है.

fallback

10:47 AM

मंत्री ओटाराम देवासी को हार्ट अटैक आ गया है. उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है. 

10:27 AM

जैसलमेर जिले के पोकरण में आज 'भारत शक्ति युद्धाभ्यास कार्यक्रम' का आयोजन किया गया है. इस दौरान भारतीय जल सेना, वायुसेना और थल सेना अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगी. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल होंगे. 

09:03 AM

Lok Sabha: कांग्रेस ने सभी 10 सीटों पर उतारे नए उम्मीदवार. कांग्रेस ने सभी 10 सीटों पर उम्मीदवार 'बदले' पिछली बार के किसी उम्मीदवार को सेम सीट पर नहीं दिया टिकट. पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जालोर सिरोही से टिकट, वैभव ने पिछला चुनाव जोधपुर सीट पर था .

08:44 AM

पीएम नरेंद्र मोदी आज देश को देंगे बड़ी रेल सौगात देंगे. पीएम मोदी अहमदाबाद से वर्चुअली जुड़कर 85 हजार 457 करोड़ की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर चुके हैं. 

 
08:35 AM

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज एक दिवसीय जैसलमेर दौरे पर हैं. सीएम सुबह 9 बजे जैसलमेर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, जहां वह विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे. 

06:44 AM

सीकर 
खाटूश्याम बाबा का वार्षिक लक्खी मेला शुरू. आज श्याम बाबा का होगा तिलक श्रंगार. तिलक श्रंगार के चलते शाम छह बजे तक मंदिर पट रहेंगे बंद. शाम छह बजे से होंगे भक्तों. को श्याम बाबा के दर्शन श्याम भक्तों का खाटू धाम आने का सिलसिला हुआ शुरू. मेले के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है पूरी खाटू नगरी.

06:42 AM

होली के मौके पर रेलवे प्रशासन द्वारा किए गए विशेष इंतजाम. 38 ट्रेनों में कोच बढ़ाए गए, जबकि 4 स्पेशल ट्रेनें भी संचालित की जा रही. पीएम मोदी द्वारा रेलवे से जुड़ी 80 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत. जयपुर जंक्शन पर सुबह 8 बजे से कार्यक्रम होगा. सांसद रामचरण बोहरा मौजूद रहेंगे.

06:41 AM

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण आज से सफाई व्यवस्था कचरा-कचरा हो सकती है. .संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ ने सफाई कर्मचारी की भर्ती प्रक्रिया के विरोध में नगर निगम हैरिटेज मुख्यालय में बैठक बुलाकर हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है. संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया ने बताया कि राज्य सरकार 24,797 पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती लॉटरी से साल 2018 की तर्ज पर कर रही है, इसका हम विरोध करते हैं.

पढ़े पूरी खबर- राजस्थान में 24 हजार से अधिक पदों पर लॉटरी भर्ती!अब कैसे खत्म होगी सफाई कर्मचारियों की हड़ताल?

 

Trending news