टोंक: भगवान धरणीधर राष्ट्रीय मंदिर में इस दिन होगी प्राण प्रतिष्ठा, ड्रोन से कराई जाएगी पुष्प वर्षा
Advertisement

टोंक: भगवान धरणीधर राष्ट्रीय मंदिर में इस दिन होगी प्राण प्रतिष्ठा, ड्रोन से कराई जाएगी पुष्प वर्षा

टोंक जिले के मांडकला में नवनिर्मित भगवान धरणीधर राष्ट्रीय मंदिर का डोरा प्राण प्रतिष्ठा 8 मई को, शोभायात्रा पर ड्रोन से हुई पुष्प वर्षा, भगवान धरणीधर राष्ट्रीय मंदिर का डोरा प्राण प्रतिष्ठा का हुआ ध्वजारोहण स्थापित टोंक जिले के आस्था के धाम नगरफोर्ट के मांडकला में मांडव ऋषि तपोभूमि में

टोंक: भगवान धरणीधर राष्ट्रीय मंदिर में इस दिन होगी प्राण प्रतिष्ठा, ड्रोन से कराई जाएगी पुष्प वर्षा

Tonk news: टोंक जिले के मांडकला में नवनिर्मित भगवान धरणीधर राष्ट्रीय मंदिर का डोरा प्राण प्रतिष्ठा 8 मई को, शोभायात्रा पर ड्रोन से हुई पुष्प वर्षा, भगवान धरणीधर राष्ट्रीय मंदिर का डोरा प्राण प्रतिष्ठा का हुआ ध्वजारोहण स्थापित

टोंक जिले के आस्था के धाम नगरफोर्ट के मांडकला में मांडव ऋषि तपोभूमि में अखिल भारतीय धाकड़ महासभा और अखिल नागरचाल धाकड़ 108 गांव की सयुंक्त आम सभा में नवनिर्मित भगवान धरणीधर राष्ट्रीय मंदिर का डोरा प्राण प्रतिष्ठा के लिए साधरण बैठक आयोजित की गई. जिसमें  कोषाध्यक्ष पूर्व विधायक हीरालाल धाकड़ राष्ट्रीय और प्रदेशाध्यक्ष हेमराज धाकड़  शामिल हुए.

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पूर्व विधायक हीरालाल धाकड़ ने कहा की भगवान धरणीधर राष्ट्रीय मंदिर डोरा प्राण प्रतिष्ठा इस महान पर्व में सभी समाज बंधुओं को एकजुटता का सन्देश देते हुए धरणीधर मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया.

 बैठक को प्रदेशाध्यक्ष हेमराज धाकड़, युवा संघ प्रदेशाध्यक्ष संजय धाकड़, पूर्व विधायक प्रभुलाल करसोलिया, महामंत्री राधेश्याम नागर आदि ने बैठक को संबोधित किया, बैठक में निम्न प्रस्ताव पारित किए गए,

1, युवा संघ प्रदेशाध्यक्ष संजय धाकड़ ने भगवान धरणीधर मंदिर डोरे में हमारे राष्ट्रीय डोरे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुलाने का प्रस्ताव रखा, उस पर सभी उपस्तिथ समाज बन्धुओं ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया.
2, 28 फरवरी 2023 तक जमीन एवं जोतफण्ड की बकाय वसूली को होना सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया.

3 कर्मचारीयों से बकाया वसूली 6 वेतन आयोग का मूल वेतन 28 फरवरी 2023 तक आवश्यक रूप से होना है. अगर कोई कर्मचारी वसूली बेतन नही देना चाहता है तो नहीं लिया जायेगा,

4 संजय धाकड प्रदेशाध्यक्ष युवा संघ ने अपनी तरफ से यह घोषणा की गई कि उस दिन जितना भी खर्चा भोजन में आयेगा उसकी 1% राशि देने की सहमती देता हूँ.

5 मंदिर डोरे में सभी कार्यक्रम बोली के माध्यम से ही होना तय हुआ है.
6 डोरे में 10 बीघा जमीन तक 1100 रु तक होना तय है तथा 10 बीघा जमीन के ऊपर वालों से 100/ प्रतिबीघा बढ़ाकर डोरे के निमित लेना तय हुआ है.

7, वर्षगाठ को पंछित से कन्या भोजन से सम्पर्क भवावह
8, श्री धरणीधर भगवान मांडकला में एक राष्ट्रीय खाता बैंक में खुलवाने का प्रस्ताव किया गया.

9 धरणीधर भगवान का डोरा 8 मई 2023 को करना तय हुआ है, जिसमें एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजगढ़ सांसद रोडमल नागर आदि शिरकत करेंगे.

इसकी घोषणा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पूर्व विधायक हीरालाल धाकड़ द्वारा की गई, सभी समाज बंधुओं ने सर्वसम्मति से अतिथियों के समक्ष लिए गए सभी प्रस्तावों का अनुमोदन कर पारित किया गया, कार्यक्रम का मंच संचालन एडवोकेटेड सुरेंद्र धाकड़ ने किया, इससे पूर्व ध्वज पताका की बोलियाँ लगाई गई है, वहीं भगवान धरणीधर की गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा देवनारायण मंदिर से विभिन्न मार्गों होकर मंदिर प्रांगण तक पहुंची, शोभायात्रा में महिला-पुरुष डीजे की धून पर मंगल गीतों व भगवान धरणीधर के जयकारों के साथ नाचते गाते रहे, शोभायात्रा में ड्रोन से पुष्प वर्षा, आतिशबाजी, घोड़े व भव्य झांकी सजाई गई, इसके बाद में आचार्य ने ध्वज पताका की वैदिक मन्त्रोंच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर ध्वज पताका की स्थापना की गई, बाद में पंगत में बैठाकर श्रद्धालुओं को महाप्रसादी वितरित की गई.

ये रहें मौजूद

इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री नीलम कुमार धाकड़, रमेश धाकड़ कोटा, एडवोकेट हंसराज धाकड़, बूंदी जिला अध्यक्ष बद्री लाल गोयल, महावीर धाकड़ कोटा, धन्ना लाल धाकड़, अध्यक्ष धाकड़ धर्मशाला कोटा, प्रदेश मंत्री राजेश धाकड़, प्रदेश उपाध्यक्ष धनराज धाकड़, दयाराम धाकड़ माधवपुरा मध्य प्रदेश, कुलदीप धाकड़ उपप्रधान कोटा सहित अखिल भारतीय धाकड़ महासभा व अखिल नागर चाल 108 गांव के समाजबंधु व सकल पंच मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- Bharatpur Breaking : भरतपुर में सेना का विमान हुआ क्रैश, फैला मलवा, जुटी भीड़ अभी तक नहीं पहुंचा दमकल का दल

Trending news