टोंक में हेलीकॉप्टर में विदा होकर आई दुल्हनिया, देखने पहुंचे लोग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2548494

टोंक में हेलीकॉप्टर में विदा होकर आई दुल्हनिया, देखने पहुंचे लोग

Tonk News: जिले के निवाई शहर में एक शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन हेलीकॉप्टर में सवार होकर आए. हेलीकॉप्टर में दूल्हा और दुल्हन को देखने के लिए लोग इकट्ठे हो गए, जिसकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

Tonk News

Tonk News: आजकल शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में राजस्थान के टोंक जिले की एक शादी की चर्चा पूरे शहर में हो रही है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. जिले के निवाई शहर में एक शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन हेलीकॉप्टर में सवार होकर आए. 

वहीं, हेलीकॉप्टर में दूल्हा और दुल्हन को देखने के लिए लोग इकट्ठे हो गए, जिसकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. ऐसे में दूल्हे के माता-पिता का कहना है बेटे की खुशी से बड़ी खुशी क्या है. 

माता-पिता ने बताया कि यह शादी कन्या व कलश के साथ संपन्न हुआ है. इस विवाह से सनातनी संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा. दरअसल, निवाई के रहने वाले प्रिंस और रिया की शादी जयपुर में स्थित चीलगाडी रेस्टोरेंट में गुरूवार को हुई थी. 

वहीं, शुक्रवार को विदाई के बाद दोपहर करीब 2 बजे दूल्हा-दुल्हन जयपुर से हेलीकॉप्टर में सवार होकर करीब 2:30 बजे कैरोद मौड़ पर स्थित हेलीपैड पर उतरे. ऐसे में हेलीकॉप्टर में सवार दूल्हा और दुल्हन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. साथ ही उनके स्वागत के लिए महिलाओं ने मांगलिक गीत गाए.

दूल्हे के पिता भरतकुमार शर्मा व माता लक्ष्मी शर्मा ने कहा कि माता-पिता के लिए बच्चों की खुशी से बड़ी कई पूंजी नहीं है. लोगों के लिए हेलीकॉप्टर से दूल्हा-दुल्हन को लाना सरप्राइज है. उन्होंने बताया कि यह शादी कन्या व कलश लेकर संपन्न हुई है, जो समाज के लिए प्रेरणा है. दूल्हे के माता-पिता ने बताया कि यह शादी लव मैरिज से हुई है, जिससे सनातनी को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि दहेज लेना व देना समाजिक बुराई है.

Trending news