दूसरे ही दिन संघ अध्यक्ष की तबीयत खराब होने पर पहले इलाज के लिए सीएचसी टोडारायसिंह ले जाया गया जहां से उन्हें टोंक रेफर किया गया.
Trending Photos
Malpura: टोडारायसिंह में बीसलपुर पेयजल परियोजना के सूरजपुरा फिल्टर प्लांट में फिर से कार्य पर रखने की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय के बाहर श्रमिकों का अनशन चौथे दिन भी जारी रहा. बता दें कि टोडारायसिंह के सूरजपुरा फिल्टर प्लांट में लगातार 15 वर्षों तक कार्य करते रहे श्रमिकों को नई आई प्लांट प्रबंधन कंपनी की हठधर्मिता के चलते कार्य से निकाल दिया गया.
इसको लेकर गत 10 माह के दौरान दर्जनों बार राज्य सरकार को ज्ञापन देकर श्रमिकों ने उन्हें फिल्टर प्लांट में कार्य पर रखने की मांग की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर बेरोजगार हुए श्रमिकों ने परिवार सहित उपखंड कार्यालय के बाहर गत 23 जून से एक बारगी फिर से धरना प्रदर्शन कर संघ के अध्यक्ष खेमराज माली ने आमरण अनशन शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- हनुमान बेनीवाल ने सुबह 5 बजे बालोतरा में किया जनसंपर्क, बड़ी संख्या में तैनात पुलिस प्रशासन
दूसरे ही दिन संघ अध्यक्ष की तबीयत खराब होने पर पहले इलाज के लिए सीएचसी टोडारायसिंह ले जाया गया जहां से उन्हें टोंक रेफर किया गया. श्रमिक संघ के अध्यक्ष खेमराज माली ने टोंक सहादत अस्पताल में चौथे दिन भी अनशन जारी रखा. वहीं उपखंड कार्यालय के बाहर अध्यक्ष की तबीयत बिगड़ने पर उनके स्थान पर अनशन को बैठे श्रमिक जीतराम सैनी ने तीसरे दिन भी अपना अनशन जारी रखा है.
यहां श्रमिकों ने बताया कि सरकार और प्रशासन की तरफ से उनकी मांगों को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और ना ही श्रमिकों के साथ वार्ता का कोई प्रस्ताव आया है. ऐसे में श्रमिकों का धरना प्रदर्शन एवं अनशन लगातार चौथे दिन भी उपखंड कार्यालय के बाहर जारी रहा है.
Reporter-Purshottam Joshi
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें