Deoli Uniara : देर रात तक बिकती है शराब, पुलिस का जवाब-किसी ने शिकायत ही नहीं की
Advertisement

Deoli Uniara : देर रात तक बिकती है शराब, पुलिस का जवाब-किसी ने शिकायत ही नहीं की

Deoli Uniara : सरकार के आदेश हैं कि आठ बजे के बाद शराब की दुकानें किसी भी हालत में नहीं खुलेंगी. लेकिन ये आदेश सिर्फ आदेश ही हैं. ठेकेदार इनको मानते नहीं हैं. 

Deoli Uniara : देर रात तक बिकती है शराब, पुलिस का जवाब-किसी ने शिकायत ही नहीं की

Deoli Uniara : राजस्थान के टोंक के देवली उनियारा में सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ रही है और शराब ठेकेदार धड़धड़ नोट छाप रहे हैं. नियमों के मुताबिक शाम 8 बजे शराब की दुकान बंद हो जानी चाहिए लेकिन देवली के जादू का झरोखा हाल में दुकानें खुली ही रहती है. जिसकी तस्वीर भी सामने हैं.

लेकिन आबकारी और पुलिस का दावा है कि शराब की कोई दुकान खुली नहीं रहती है और अगर खुली रहती है तो उसके खिलाफ एक्शन होता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत की गयी लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ.

राजस्थान में घूम रहे नरपिशाच, 80 साल की बुजुर्ग के साथ हुई दरिंदगी सुनकर कांप जाएगी रूह
बस स्टैंड, गौरव पथ, देवली गांव, कासीर, जयपुर रोड नेशनल हाइवे के पास गोदाम, कीर मोहल्ला रोड पर देर रात शराब की दुकानें खुली रहती है. पुलिस का कहना है कि हमारे पास कोई शिकायत नहीं लेकर आया है. अगर कोई नियम का पालन नहीं कर रहा है तो कार्रवाई करेंगे.  और ऐसी वॉइन शॉप को बंद किया जाएगा.

रिपोर्टर- पुरुषोत्तम जोशी

टोंक की खबरों के लिए क्लिक करें

Chanakya Niti : जिस पुरुष में होते हैं कुत्ते ये 5 गुण उसकी स्त्री रहती है संतुष्ट
 

Trending news