Trending Photos
श्रीगंगानगर: सूरतगढ़ पीजी कॉलेज में वोट डालने का अधिकार नहीं देने के चलते कुछ छात्रों ने हंगामा खड़ा कर दिया, जिसके बाद उन्होंने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जानकारी के अनुसार, फीस बकाया होने के चलते कुछ छात्रों को कॉलेज प्रबंधन ने मतदान से रोक दिया. प्रबंधन का कहना था कि छात्र पहले अपनी फीस जमा करवाएं.
वहीं, दूसरी ओर छात्रों का कहना था कि जब मतदान के लिए उनके प्रवेश पत्र जारी कर दिए तो कॉलेज प्रबंधन उन्हें वोटिंग के अधिकार से वंचित रख रहा है जो कि अनुचित है. वहीं हंगामे की सूचना मिलने के बाद डीएसपी शिवरतन गोदारा और सिटी थानाधिकारी रामकुमार लेघा जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से समझाइश की. इस बीच एसडीएम कपिल कुमार यादव भी मौके पर पहुंच गए जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने प्रवेश पत्र जारी किए गए छात्रों का मतदान शुरू करवाया, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ .
Reporter- Kuldeep Goyal
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें