राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक कि ब्रांच मैनेजर पूनम गुप्ता ने लुटेरों को दी मात, 32 लाख की नगदी लुटने से बचाई
Advertisement

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक कि ब्रांच मैनेजर पूनम गुप्ता ने लुटेरों को दी मात, 32 लाख की नगदी लुटने से बचाई

श्रीगंगानगर में राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में लूट की वारदात को बैंक की ब्रांच मैनेजर पूनम गुप्ता ने अपनी हिम्मत से नाकाम कर दिया है. पूनम ने लूट कि नियत से आए लुटेरों का मुकाबला करते हुए उनका हौसला पस्त कर दिया है. 

 

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक कि ब्रांच मैनेजर पूनम गुप्ता ने लुटेरों को दी मात, 32 लाख की नगदी लुटने से बचाई

Sri Ganganagar: राजस्थान के सरहदी जिले श्रीगंगानगर में 15 अक्टूबर शनिवार की शाम राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक में चाकू की नोंक पर लूट के इरादे से आए बदमाश को बैंक की मर्दानी ब्रांच मैनेजर पूनम गुप्ता की हिम्मत के आगे पस्त होना पड़ा. मर्दानी ब्रांच मैनेजर पूनम गुप्ता ने बदमाश का हिम्मत से डट कर मुकाबला किया.

जिससे न केवल बैंक में रखी लगभग 32 लाख रुपए की नकदी को लूटने से बचाया बल्कि बैंक में मौजूद किसी भी कार्मिक और उपभोक्ता को नुकसान नहीं पहुंचने दिया, हालांकि ब्रांच मैनेजर पूनम गुप्ता के साथ डटकर मुकाबला कर रहे सहायक ब्रांच मैनेजर प्रदीप बिश्नोई को बदमाश के चाकू से हल्की खरोंच जरूर पहुंची है. हालांकि इस घटना के बाद बैंक में सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. 

बैंक कर्मी और सुरक्षा कर्मी सभी एक्टिव मोड पर हैं, ताकि दुबारा इस नियति से कोई भी शख्स बैंक के अंदर इंटर न कर सके. राजस्थान में पहले भी बैंक और एटीएम में लूट के मामले आ चुके हैं. पुलिस-प्रशासन को इन घटनाओं में रोक लगाने के लिए ऐसे मामलों में शामिल आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए.

Reporter- Kuldeep Goyal

ये भी पढ़ें- भरतपुर में 20 से 25 गाड़ियों के साथ पहुंची NIA की टीम, काफिले को देख मेवात में मचा हड़कंप!

Trending news