Rajasthan Crime: पति-पत्नी और वो! रिश्तों का खूनी खेल, जिससे दहल गया पूरा हनुमानगढ़
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2612673

Rajasthan Crime: पति-पत्नी और वो! रिश्तों का खूनी खेल, जिससे दहल गया पूरा हनुमानगढ़

Hanumangarh Crime News: राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक पत्नी ने अवैध संबंधों के चलते अपने ही पति की हत्या की साजिश रची. पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी.

AI Photo

Rajasthan News: हनुमानगढ़ में रिश्तों के कत्ल की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की. साजिश रचते हुए उसकी हत्या कर दी. हालांकि, तलवाड़ा झील पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज 3 घंटे में हत्या का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी अरशद अली के निर्देशन में गठित टीम को ये पूरी सफलता हाथ लगी है.

कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर कर दी हत्या 
पुलिस अधीक्षक अरशद अली बताया कि घटना तलवाड़ा थाना क्षेत्र के श्योदानपुरा गांव की है, जहां 20 जनवरी 2025 को उग्रसेन की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई. जांच में खुलासा हुआ कि मृतक की पत्नी एकता रानी ने अपने प्रेमी राजेश कुमार को फोन कर वारदात को अंजाम देने के लिए उकसाया. एकता ने राजेश को बताया कि एक दिन बाद उसका पति उसे मायके घोलपालिया से ससुराल ले जाने वाला है, इसलिए यह आखिरी मौका है. 

हरियाणा में दोनों के बीच शुरू हुआ था प्रेम संबंध
बता दें कि राजेश मृतक का भतीजा है और श्योदानपुरा का ही रहने वाला है. मृतक की पत्नी एकता रानी और उसका प्रेमी राजेश दोनों हरियाणा से अलग-अलग कॉलेज से जेबीटी कर रहे थे. ये दोनों हरियाणा पेपर देने गए थे. इसी दौरान दोनों के बीच करीब 6 माह से प्रेम संबंध बनने की जानकारी सामने आई है. एकता और उसका प्रेमी दोनों साथ रहना चाहते थे. इसलिए एकता ने राजेश के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की साजिश रची.

रिपोर्टर- विश्वास कुमार

ये भी पढ़ें- Weather Update: राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम! इन जिलों में बरसेंगे बदरा, बढ़ेगी ठंड 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news