Anupgarh News: सोनू जाट ने पिस्तौल निकाल दुकानदार के पैर में मारी गोली, सर्व समाज द्वारा रोजड़ी बाजार बंद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1503736

Anupgarh News: सोनू जाट ने पिस्तौल निकाल दुकानदार के पैर में मारी गोली, सर्व समाज द्वारा रोजड़ी बाजार बंद

रोजड़ी में एक व्यापारी पर सरेआम गोली चलाई गई थी उसमें कानून व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है. 

Anupgarh News: सोनू जाट ने पिस्तौल निकाल दुकानदार के पैर में मारी गोली, सर्व समाज द्वारा रोजड़ी बाजार बंद

Anoopgarh News: बीती रात आदर्श ग्राम पंचायत रोजड़ी में एक युवक ने दुकानदार पर फायरिंग कर दी. इसके बाद मौके से फरार हो गया. असुरक्षित माहौल को लेकर आज सुबह संपूर्ण रोजड़ी ग्राम पंचायत की दुकानें बंद रखी गई और बेमियादी अनशन शुरू कर दिया गया. ग्रामवासियों ने कहा कि यदि आरोपी को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो अनशन समाप्त नहीं होगा. अनशन में सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण उपस्थित हो रहे हैं. पुलिस लगातार अनशनकारियों से समझाइश कर रही है. इसी दौरान पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जानकारी जुटाकर आरोपी सोनू को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. आरोपी सोनू को जल्द गिरफ्तार करने के लिए टीमें  गठित कर उसके सभी ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

दुकानदार पर फायरिंग के विरोध में बाजार बंद

श्री गंगानगर के घड़साना से खबर बीती रात घड़साना क्षेत्र की रोजड़ी ग्राम पंचायत में एक युवक ने बाजार में स्थित एक दुकानदार पर फायरिंग कर दी. गोली चलने के बाद आसपास में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया और आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. गोली दुकानदार के पैर में लगी थी. सुरेंद्र जैन नामक दुकानदार को गंभीर हालत में घड़साना राजकीय चिकित्सालय में लाया गया. जहां से उसे बीकानेर रैफर कर दिया गया. मिली जानकारी अनुसार दुकान को बंद करने को लेकर हुए विवाद में गुस्से में आकर सोनू उर्फ रजनीश ने सुरेंद्र कुमार के पैरों में गोली मार दी. 

आरोपी सोनू को जल्द गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े व्यापारी

वहीं सर्व समाज ने आज आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बाजार बंद रखा और रोजड़ी के सैकड़ों व्यापारी और नागरिकों ने बेमियादी धरना शुरू कर दिया. व्यापारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक पुलिस द्वारा जल्द से जल्द आरोपी सोनू जाट को गिरफ्तार नहीं किया गया तो मार्केट बंद रहेगा और बेमियादी अनशन भी जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- Dausa News: कंटेनर में तड़पती मिली 28 गायें, 1 की मौत, पुलिस को गच्चा देकर गौ तस्कर फरार

पुलिस प्रशासन के द्वारा व्यापारियों से समझाइश की जा रही है और धरना समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है. मगर सभी मार्केट के व्यापारी आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हुए हैं.

आमजन की सुरक्षा पर लगे प्रश्न चिन्ह

बीती रात रोजड़ी में एक व्यापारी पर सरेआम गोली चलाई गई थी उसमें कानून व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है. घटना के बाद से ही घड़साना थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और टीम बनाकर आरोपी सोनू उर्फ रजनीश को पकड़ने के लिए मशक्कत की. परंतु आरोपी पुलिस के चंगुल से बच निकलने में कामयाब हो गया.

थानाधिकारी ने बताया कि पूरे गांव में दुकानें बंद थी परंतु सुरेंद्र जैन की दुकान खुली होने के कारण उसे बंद कराने आए युवक एवं दुकानदार सुरेंद्र जैन में झड़प हो गई. इसी झड़प में आवेश में युवक सोनू जाट ने पिस्तौल निकाली और दुकानदार के पैरों में गोली मार दी. पुलिस ने कहा कि जल्द ही पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया है और कई जगह पर दबिश भी दी जा रही है. आरोपी को पकड़ने के लिए खुफिया तंत्र भी सक्रिय किया व शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Trending news