राजस्थान की 'क्रिकेट सेंसेशन' सुशीला मीणा के सपनों को RCA ने दिए पंख, ऊंची उड़ान के लिए तैयारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2591992

राजस्थान की 'क्रिकेट सेंसेशन' सुशीला मीणा के सपनों को RCA ने दिए पंख, ऊंची उड़ान के लिए तैयारी

Rajasthan News: कहते हैं प्रतिभा किसी चीज की मोहताज नहीं होती और ऐसा ही कर दिखाया है आदिवासी अंचल की 10 साल की क्रिकेट सनसनी सुशीला मीणा ने. सुशीला मीणा अपनी तेज गेंदबाजी एक्शन के चलते सुर्खियों में आई है. सुशीला के वीडियो को महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी अपनी प्रोफाइल पर साझा कर उसके गेंदबाजी एक्शन की तुलना जहीर खान से की थी.

Pratapgarh Zee Rajasthan

Rajasthan News: प्रतापगढ़ जिले के धरियावद उपखंड के छोटे से गांव से एक बार फिर क्रिकेट सनसनी उभर कर सामने आई है. पहले जहां धरियावद उपखंड की रेणुका पारगी अपनी बल्लेबाजी के चलते सुर्खियां बनी थी वहीं अब रामेर तालाब की रहने वाली 10 साल की सुशीला मीणा ने बाएं हाथ की तेज गेंदबाजी से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली इस होनहार छात्रा का वीडियो वायरल होने के बाद सचिन तेंदुलकर ने भी उनकी तारीफ की और उनके वीडियो को अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर साझा किया. सुशीला की यह सफलता न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे गांव के लिए गर्व का विषय बन गई है.

सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने के बाद लगातार उपमुख्यमंत्री, खेल मंत्री से कई मंत्रियों ने वीडियो कॉल पर सुशीला से बात भी की. सुशीला को आरसीए ने भी गोद लिया है. इस दौरान सुशीला जयपुर भी खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर से मुलाकात कर उनके साथ खेल में भी अपना दम कम दिखाया. बोलिंग में माहिर सुशीला ने खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह को भी बोल्ड कर दिया. गुरथला विकी पिछले दिनों राजस्व मंत्री हेमंत मीना को भी सुशीला मीणा ने बोल्ड किया था, जिसके बाद यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं.

सुशीला मीणा एक गरीब किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता रतनलाल मीणा और माता शांति बाई मीणा खेती और मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं. रामेर तालाब गांव, जिसमें लगभग 250 मकान हैं, 1980 में गुजरात के कड़ना बांध से विस्थापित लोगों द्वारा बसाया गया था. सुशीला का बचपन सामान्य जरूर था, लेकिन उनका सपना बड़ा था. पढ़ाई के बाद वह क्रिकेट के प्रति अपनी रुचि को समय देती हैं. उनके कोच, ईश्वरलाल मीणा, बताते हैं कि सुशीला बचपन से ही तेज गेंदबाजी में गहरी रुचि रखती थीं. बिना किसी पेशेवर प्रशिक्षण के, उन्होंने अपने प्रयासों से बाएं हाथ की गेंदबाजी में महारत हासिल की है.

कुछ दिन पहले उनके कोच ने सुशीला का गेंदबाजी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. वीडियो ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की और सिर्फ दो दिनों में इसे 90 मिलियन से अधिक बार देखा गया. सुशीला की प्रतिभा पर क्रिकेट जगत की नजर पड़ी जब महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने उनका वीडियो शेयर किया. तेंदुलकर ने लिखा, “प्रतिभा हर जगह है, इसे पहचानने और निखारने की जरूरत है. तेंदुलकर की इस प्रशंसा के बाद सुशीला की लोकप्रियता और बढ़ गई. गांव के वरिष्ठ नागरिक गुलाब सिंह मीणा बताते हैं कि रामेर तालाब में खेल मैदान और सामुदायिक भवन जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी है. उन्होंने कहा कि हमारे गांव में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन संसाधनों की भारी कमी है. यदि यहां खेल मैदान होता, तो सुशीला जैसी और भी प्रतिभाएं उभर सकती थीं. गांव के लोग सालों से प्रशासन से रामेर तालाब को राजस्व गांव का दर्जा देने की मांग कर रहे थे जिसके बाद अब राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने ग्रामीण तालाब को राजस्व गांव का दर्जा देने के आदेश जारी कर दिए है. उनका कहना है कि खेल मैदान, सामुदायिक भवन और श्मशान घाट जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी गांव के विकास में बाधा बन रही है.

सुशीला के परिवार वालों का कहना है कि प्रशासन और लोगों द्वारा सहायता प्रदान की गई है. इसके साथ ही सुशीला के गांव को राजस्व गांव का दर्जा भी मिल चुका है. इसके साथ ही सुशीला मीणा के स्कूल का भी कायाकल्प किया जा रहा है. परिवार वालों को अभी भी सरकार और प्रशासन से काफी उम्मीद है, जिससे कि सुशीला का भविष्य बेहतर बने और वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य बनें और देश के लिए खेलें. उनके पिता रतनलाल और मां शांति बाई कहते हैं कि उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है, लेकिन वह अपनी बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे. सुशीला के कोच ईश्वरलाल ने कहा, अगर उसे सही दिशा और संसाधन मिले, तो वह भारतीय क्रिकेट में बड़ा नाम बन सकती है.

क्रिकेट सनसनी बनी सुशीला मीणा सोशल मीडिया पर तो काफी सुर्खियां बटोर रही है लेकिन जरूरत है तो इन प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देकर आगे लाने की. आदिवासी अंचल में सुविधाओं की कमी के चलते कई प्रतिभाएं सामने नहीं आ पाती है. हालांकि रेणुका पारगी को तो मंच मिल गया अब जरूरत है सुशीला मीणा को जो अपनी प्रतिभा का लोहा देश और विश्व स्तर पर मनवा सके.

रिपोर्टर- हितेष उपाध्याय

ये भी पढ़ें- बिधूड़ी के बयान पर भड़के गहलोत, बोले- महिला सम्मान की बात करते हैं, लेकिन...

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news