Alwar News: पुलिस की पिटाई से महिला का हुआ गर्भपात, एक महीने बाद भी कार्रवाई न होने से लोगों में गुस्सा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2592056

Alwar News: पुलिस की पिटाई से महिला का हुआ गर्भपात, एक महीने बाद भी कार्रवाई न होने से लोगों में गुस्सा

Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले में करीब 1 महीने पहले पुलिस की पिटाई से एक महिला का महिला का गर्भपात हो गया था. मामले को लेकर मंगलवार को मेव समाज के लोगों ने  मिनी सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.

Alwar News Zee Rajasthan

Rajasthan News: अलवर जिले में करीब 1 महीने पहले राजगढ़ थाना पुलिस की पिटाई से बीलेटा गांव में पीहर आई महिला का गर्भपात होने पर मंगलवार को मेव समाज के लोगों ने मिनी सचिवालय के बाहर पहुंच कर विरोध जताया. आगामी 15 दिनों में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

एडवोकेट सब्बीर खान ने बताया कि बीलेटा गांव में करीब एक महीने पहले पुलिस ने क्रूरता व तानाशाही की गई. दो परिवारों के आपसी झगड़े में पुलिस ने मनमर्जी की है. बीलेटा गांव में पीहर आई हुई एक महिला को इतना पीटा कि उसका गर्भपात हो गया. उस समय पुलिस की मारपीट का वीडियो भी सामने आया था. यह सब देखने के बाद लगता है कि संविधान स्वतंत्रता पूर्वक जीने का अधिकार देता है .लेकिन पुलिस राठौड़ी पर उतर आई है.

मामला ये था कि पीड़ित की स्थानीय पुलिस ने नहीं सुनी, तो वे अलवर एसपी को शिकायत करने आने लगे. लेकिन बीच में ही पुलिस ने बाइक पर आ रहे पीड़ित को घेर लिया. उसके पीछे उनके परिवार की बेटी थी. जो अपने ससुराल खैरथल से आई थी. पुलिस ने दोनों को रामपुरा गांव में घेरकर पीटा. उस दौरान महिला को भी पीटा गया. सिर्फ पीड़ित की गलती इतनी थी कि वह स्थानीय पुलिस से न्याय नहीं मिलने पर एसपी को शिकायत करने निकला था. केवल उसी बात पर महिला को भगा भगा कर पीटा है. सरकार को दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करे. वरना पूरा मेवात सड़कों पर उतर आएगा. महिला अफसाना का कसूर इतना था कि वह अपने ससुराल खैरथल से बीलेटा में अपने पीहर आई हुई थी.

ये था दो पक्षों का विवाद
पाइपलाइन तोड़ने की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पक्ष के साथ मारपीट कर दी. आरोप है कि वीडियो बनाने से नाराज होकर पुलिस ने पूछताछ करने के दौरान महिलाओं और पुरुषों पर लाठियां चलाई. वहीं पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान आरोपी पक्ष अभद्र व्यवहार करने लगा था. मारपीट जैसी कोई चीज नहीं है. मामला अलवर के राजगढ़ के पास बीलेटा गांव का 8 दिसंबर का है. मारपीट का वीडियो भी सामने आया था.

रिपोर्टर- स्वदेश कपिल

ये भी पढ़ें- बिधूड़ी के बयान पर भड़के गहलोत, बोले- महिला सम्मान की बात करते हैं, लेकिन...

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news