सीकर में राजपूत समाज ने किया बड़ा किसान सम्मेलन, इसे लेकर दी सरकार को चेतावनी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1587855

सीकर में राजपूत समाज ने किया बड़ा किसान सम्मेलन, इसे लेकर दी सरकार को चेतावनी

सीकर प्रताप फाउंडेशन द्वारा सीकर के रामलीला मैदान में किसान सम्मेलन भगवान सिंह रोलसाहबसर संरक्षक श्री क्षेत्रीय युवक संघ के सानिध्य में आयोजन किया गया किसान सम्मेलन में केंद्र सरकार द्वारा एमएसपी पर फसलों की खरीद का गारंटी का कानून बनाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आयोजन किया गया.

सीकर में राजपूत समाज ने किया बड़ा किसान सम्मेलन, इसे लेकर दी सरकार को चेतावनी

Sikar News : सीकर प्रताप फाउंडेशन द्वारा सीकर के रामलीला मैदान में किसान सम्मेलन भगवान सिंह रोलसाहबसर संरक्षक श्री क्षेत्रीय युवक संघ के सानिध्य में आयोजन किया गया किसान सम्मेलन में केंद्र सरकार द्वारा एमएसपी पर फसलों की खरीद का गारंटी का कानून बनाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आयोजन किया गया. किसान सम्मेलन में संघ के महावीर सिंह सरवड़ी, पूर्व जिला प्रमुख रीटा सिंह पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल सहित जिलेभर के जनप्रतिनिधि और किसान शामिल हुए इसके अलावा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों से किसानो ने भी सम्मेलन में हिस्सा लिया.

किसान सम्मेलन में आए वक्ताओं ने कहा कि हमारी मुख्य मांग है जो पूरी करवाने के लिए प्रशासन और सरकार से आग्रह करेंगे इसके साथ ही प्रत्येक किसान जाति और वर्गों को भूलकर एक दूसरों का साथ दे जिससे किसान और खेती का विकास हो सके किसान सम्मेलन मैं मुख्य मांगों को लेकर विचार हुआ केंद्र सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी का कानून बनाने और न्यूनतम समर्थन मूल्य से वंचित फसलों को भी इस सूची में शामिल करने की मांग की गई फसल बीमा योजना के दोहरे मापदंडों के कारण किसानों के लिए अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रही है, इसलिए इसके मापदंडों में बदलाव किया जाए और अधिकतम किसान हितेषी बनाने के लिए प्रक्रिया शुरू की जाए पारदर्शी बनाया जाए किसान क्रेडिट कार्ड की ब्याज दरों में छोटे और सीमांत किसानों को ब्याज में छूट दी जाए,

राजस्थान हरियाणा और दिल्ली के बीच 1994 में हुए यमुना जल समझौते को लागू किया जाए और राजस्थान में बनने वाली नहर आदि के ढांचागत निर्माण को शुरू किया जाए सीकर में प्याज की खेती होती है और सीकर जिला प्याज में उत्पादन में अग्रणी जिला है लेकिन यहां स्टोरेज और उनके व्यापार की व्यवस्था नहीं होने के कारण प्याज की खेती करने वाले किसान बदहाली के हालात पर है यहां प्याज के स्टोरेज और व्यापार को समुचित व्यवस्था कर प्याज का समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग की गई मनरेगा योजना को कृषि से जोड़ने सहित और नागौर जिले की तरह सीकर में भी खेत में टांका निर्माण की अनुमति देने की मांग की गई

वर्षा के पानी के जल संग्रहण हेतु फार्म पॉन्ड योजना के तहत फार्म पॉन्ड स्वीकृति की संख्या बढ़ाई जाए बारानी खेती के क्षेत्र को जैविक कृषि क्षेत्र घोषित करने की मांग की गई ताकि यहां उत्पादित कृषि एवं दुग्ध उत्पादों को राष्ट्रीय पहचान मिल सके और यहां के किसानों को प्रोत्साहन मिल सके साथ ही कृषि से संबंधित समस्त योजनाओं में जैविक कृषि को को प्राथमिकता दी जाए पशुओं में होने वाली जानलेवा बीमारियों का पंचायत स्तर पर ही नियमित सर्वे किया जावे सही समय पर पशुओं को इलाज मिल सके पशुओं का समय से बीमा राशि का क्लेम मिल सके जिले में लंबित कृषि कनेक्शन प्राथमिकता से जल्द से जल्द जारी किया जाए और नलकूपों पर बिजली के कनेक्शन के समय ट्रांसफार्मर बिजली के खंभ पर बिजली के कनेक्शन के समय ट्रांसफार्मर खंबे आदि सामान समय पर प उपलब्ध करवाने की मांग की गई और कृषि कार्य के लिए पर्याप्त बिजली दी जाए और रात के बजाय दिन में ही बिजली दी जाए गौशालाओं को लाभकारी एवं उत्पादक बनाकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए गोमूत्र एवं गोबर से विभिन्न प्रकार के उत्पादों के निर्माण को प्रोत्साहित किया जाए किसानों को अनुदानित कृषि यंत्रों को खुले बाजार में खरीदने की अनुमति देने की मांग और अनुदान राशि का समय पर भुगतान हो सके कृषि भूमि के विरासत नामांतरण के समय पटवारी और खेत तक जाने का मार्ग सुनिश्चित करने का कानून बनाया जाए किसानों के लिए बीज और खाद की समुचित एवं समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की गई. 

Trending news