खाटूश्यामजी मंदिर की फेसबुक आईडी फिर हुई हैक, हैकर्स ने डालें अश्लील फोटो
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1725309

खाटूश्यामजी मंदिर की फेसबुक आईडी फिर हुई हैक, हैकर्स ने डालें अश्लील फोटो

Khatu Shyam Mandir : राजस्थान में आस्था के साथ फिर खिलवाड़ हुआ और 7 दिन में दूसरी बार सीकर के खाटूश्याम जी मंदिर का फेसबुक पेज हैक कर लिया गया. हैकर ने ना सिर्फ पेज को हैक किया बल्कि दो अश्लील फोटो भी लगाये. 

खाटूश्यामजी मंदिर की फेसबुक आईडी फिर हुई हैक, हैकर्स ने डालें अश्लील फोटो

Khatu Shyam Mandir : राजस्थान में आस्था के साथ फिर खिलवाड़ हुआ और 7 दिन में दूसरी बार सीकर के खाटूश्याम जी मंदिर का फेसबुक पेज हैक कर लिया गया. हैकर ने ना सिर्फ पेज को हैक किया बल्कि दो अश्लील फोटो भी लगाये. 

हैकर ने पहले पेज की प्रोफाइल फोटो को हटाया और फिर ये काम किया. इससे पहले बुधवार रात को पेज हैक हुआ था. तभी भी हैकर ने स्टोरी पर अश्लील फोटो को पोस्ट किया था. मामले की मंदिर कमेटी की तरफ से सीबीआई में शिकायत की जा चुकी थी. 
Viral Photo : प्रेमी संग भागी बेटी ने मां-बाप को पहचानने से किया इंकार, परिजनों ने मृत्युभोज बुलाया

मंदिर कमेटी ने बताया है कि फिलहाल पेज को आईटी की टीम देख रही है और इसे जल्द अपडेट किया जाएगा. वहीं मामले की शिकायत साइबर सेल जयपुर और सीबीआई से की गयी है. मंदिर कमेटी के इस ऑफिशियल फेसबुक पेज पर खाटू श्याम जी के करीब 9.70 फॉलोअर्स हैं. 

फेसबुक पेज के जरिए मंदिर कमेटी की तरफ से मंदिर से जुड़ी जरूरी जानकारी, बाबा श्याम के श्रृंगार की तस्वीर, लाइव आरती का प्रसारण होता है.मंदिर कमेटी की तरफ से भक्तों से अपील की गयी है कि पेज को अभी क्लिक ना करें

आपको बता दें कि खाटू्श्याम बाबा के भक्त राजस्थान ही नहीं देश और दुनिया में हैं जो करोड़ों की तादात में श्याम बाबा के दर्शन को पहुंचते हैं. जो लोग मंदिर दर्शन को नहीं पहुंच पाते वो रोज फेसबुक पेज के जरिए श्याम बाबा के दर्शन करते हैं.

मोची पिता और मां के पसीने से नागौर का प्रदीप बना RBSE टॉपर
ऐसे में हैकर्स ने इस पेज को हैक करके अश्लील फोटो डाल दी. जिससे भक्तों में खासा रोश है. मंदिर प्रबंधन, जयपुर पुलिस और साइबर सेल मामले की पड़ताल कर रहा है.

Trending news