Bawariya Gang: बावरिया गैंग का सरगना शंकर उर्फ कजोड़ गिरफ्तार, सीकर में अधिवक्ता के घर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1561986

Bawariya Gang: बावरिया गैंग का सरगना शंकर उर्फ कजोड़ गिरफ्तार, सीकर में अधिवक्ता के घर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

Bawariya Gang: सीकर में नीमकाथाना से बावरिया गैंग की मुख्य सरगना शंकर उर्फ कजोड़ को किया गिरफ्तार है. गैंग के राजेन्द्र उर्फ सुभाष उर्फ कंच्या सहित तीन शातिर बदमाशों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है. थाना अधिकारी विजय कुमार ने यह दी जानकारी.

 

Bawariya Gang: बावरिया गैंग का सरगना शंकर उर्फ कजोड़ गिरफ्तार, सीकर में अधिवक्ता के घर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

Bawariya Gang: बावरिया गैंग पर कार्रवाई की गई है. सीकर जिले के नीमका थाना कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अधिवक्ता के घर हुई लकड़ी के मामले में बावरिया गैंग के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है.

थाना अधिकारी विजय कुमार ने बताया की परिवादी जगदीश प्रसाद पुत्र कुल्डाराम जाति जाट उम्र 63 साल निवासी अभय कॉलोनी छावनी नीमकाथाना हाल अधिवक्ता न्यायालय नीमकाथाना ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई की दिनांक 27 नवंबर 2022 को मैं मेरी पत्नी व बच्चों सहित मेरी रिश्तेदारी में विवाह के प्रोग्राम में गया हुआ था. घर पर कोई नहीं था.

बावरिया गैंग ने दिनांक 28 नवंबर .2022 को वापस घर आकर देखा तो मेरे मकान के ताले तोड़कर जेवरात व अन्य सामान अज्ञात आरोपीगण द्वारा चोरी कर ले गए.जिस पर पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की.

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी धुड़ाराम उर्फ होण्डा पुत्र मिश्र जाति बावरिया उम्र 20 साल निवासी डुगरी बाबाजी मन्दिर के पास नई गंगा लुहारवास टोडा राजेन्द्र उर्फ सुभाग उर्फ कान्चया उर्फ चांदपोल उर्फ मनोहरिया पुत्र रामकुमार उर्फ रामकरण जाति बावरिया उम्र 23 साल निवासी ढाणी सल्ला वाली तन गणेशवर पुलिस थाना सदर नीमकाथाना हाल चौखाला गणेशवर, राजेश उर्फ राजू उर्फ गोडा पुत्र शंकर बावरिया उम्र 33 साल निवासी तेजाजी भुरानपुरा थाना रायसर जिला जयपुर ग्रामीण की तलाश कर पूर्व में गिरफतार किया.

 न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट पर प्राप्त कर अनुसंधान किया गया. प्रकरण हाजा में गठित टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए सीसीटीवी फुटेज व सूचना तत्र के आधार पर वारदात शामिल मुख्य आरोपी शंकर उर्फ शकरिया उर्फ कजोड़ बायरिया पुत्र चौथमल जाति बावरिया उम्र 28 साल निवासी ढाणी सल्ला वाली तन गणेश्वर पुलिस थाना नीमकाथाना सदर को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफतार किया गया. आरोपी से चोरी व अन्य नकबजनी की वारदातों के संबंध में भी अनुसंधान जारी है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में दो सौ साल बाद मिले ये दो गांव, खाट के टूटने से बढ़ गई थी दूरियां, दूल्हे की मौत भी थी बड़ी वजह

 

Trending news