राजसमंद एसपी सुधीर जोशी के निर्देश पर वाहनों की सख्त चेकिंग,इन जगहों पर हुई सघन जांच
Advertisement

राजसमंद एसपी सुधीर जोशी के निर्देश पर वाहनों की सख्त चेकिंग,इन जगहों पर हुई सघन जांच

Rajsamand news: राजसमंद एसपी सुधीर जोशी के आदेश पर वाहनों की सख्त चेकिंग.जलचक्की चौराह.जेके मोड़ पर वाहनों की सघन जांच.

 

जांच करती हुई पुलिस टीम.

Rajsamand news: राजसमंद पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देश पर जिलेभर में वाहनों की चेकिंग अभियान के आदेश दिए गए हैं. इसी के चलते आज राजसमंद मुख्यालय पर स्थित जल चक्की, सेवली मोड सहित अन्य जगहों पर पुलिस का भारी जाता मौजूद है. और हर आने जाने वाहनों को अच्छी तरह चेक कर ही आगे जाने के लिए परमिशन दी जा रही है.

 बता दे कि पुलिसकर्मियों द्वारा फोर व्हीलर में सीट बेल्ट लगाने एवं सर्दी में बुजुर्गों की देखभाल के आदेश है. आपको बता दें कि राजनगर थाना पुलिस,यातायात पुलिस और कांकरोली थाना पुलिस द्वारा जेके मोड़ के पास भी सघन अभियान जारी है.

पत्थर गिरने से मौके पर ही मौत

राजसमंद के खमनोर थाना इलाके में स्थित भुकाला माइंस में काम करते वक्त विजयपाल नाम के व्यक्ति के ऊपर पत्थर गिरने से मौके पर ही मौत हो गई. इस पर मृतक विजयपाल के पिता जीवा ने खमनोर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.मामले को गंभीरता से लेते हुए खमनोर थानाधिकारी भवानी शंकर ने मृग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, मामले को लेकर पुलिस ने बताया विजयपाल बांसवाड़ा जिले का निवासी था.उसके पिता ने थाने में रिपोर्ट दी है. इसके बाद मृग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: शीतलहर के अटैक से कांपा राजस्थान, आने वाले दिनों में इन जगहों पर बारिश के आसार

 

Trending news