Pratapgarh: स्कूल जाने के लिए सड़क नहीं, बच्चे बोले- एसडीएम अंकल रोड बनवा दीजिए
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1373246

Pratapgarh: स्कूल जाने के लिए सड़क नहीं, बच्चे बोले- एसडीएम अंकल रोड बनवा दीजिए

Pratapgarh: शिक्षा के लिए माता-पिता अपने नौनिहालों को स्कूल भेज रहे हैं. वहीं बच्चे इस उम्मीद से स्कूल की ओर रुख कर रहे हैं कि हमारा भविष्य स्कूल जाने से सुधरेगा, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाहियों से बच्चों का भविष्य अब कीचड़ में ही दौड़ लगा रहा है. 

स्कूल जाने के लिए सड़क नहीं

Pratapgarh: शिक्षा के लिए माता-पिता अपने नौनिहालों को स्कूल भेज रहे हैं. वहीं बच्चे इस उम्मीद से स्कूल की ओर रुख कर रहे हैं कि हमारा भविष्य स्कूल जाने से सुधरेगा, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाहियों से बच्चों का भविष्य अब कीचड़ में ही दौड़ लगा रहा है. यही कारण है कि शिक्षा का स्तर ग्रामीण क्षेत्रों में गिरता रहता है, लेकिन अधिकारी और जनप्रतिनिधि बच्चों की समस्या को देख भी नहीं पाते हैं. 

महुडिया गांव की स्कूली छात्राएं एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा के पास अपनी वेदना लेकर पहुंची और जल्द से जल्द सड़क निर्माण करवाने की मांग रखी. छात्राओं ने एसडीएम को कहा कि सर हमारी सड़क जल्दी से बनवा दीजिए. हमें काफी परेशानी होती है, ऐसे कीचड़ भरे मार्ग से आने-जाने में हम कई बार गिर जाते हैं. कपड़े खराब हो जाते हैं. स्कूल जाने में देरी हो जाती है. 

यह भी पढ़ें - Rajasthan Politics Live : सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे अशोक गहलोत, राजस्थान पर आज होगा फैसला

एसडीएम मल्होत्रा ने छात्राओं की परेशानी सुनी और जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य करवाने का आश्वासन दिया. इस दौरान कई छात्राएं मौजूद रही. इससे पता चलता है कि आखिर स्कूली बच्चों को कितनी परेशानियों का सामना करके स्कूल जाना पड़ता है.

Reporter: Vivek Upadhyay

खबरें और भी हैं...

BSER REET Result 2022: रीट के रिजल्ट का इंतजार इस दिन हो सकता है खत्म, ये होंगे क्वालिफाई मार्क्स

Rajasthan Politics : पायलट परिवार से अशोक गहलोत की है पुरानी दुश्मनी, हर मौके पर जीता जादूगर

केंद्र के बाद अब राजस्थान सरकार ने भी PFI पर कार्रवाई के दिए आदेश, इनकी सहमति के बाद आया ये फरमान

राजस्थान समेत इन राज्यों में माइन ब्लास्ट का खतरा ? कनाडा ने जारी अलर्ट

Trending news