Rajasthan Crime: जयपुर के रहने वाले एक फौजी ने जम्मू कश्मीर में खुद को गोली मार ली. इस मौत का कारण एक दोस्त और कॉलगर्ल बताया जा रहा है. जानें क्या है फौजी की मौत का कारण.
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजस्थान की जयपुर के अमरसर शाहपुरा के रहने वाली एक फौजी कृष्ण कुमार यादव ने जम्मू कश्मीर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इसके पास सुसाइड नोट मिला, जिसमें कॉलगर्ल ने उसे ब्लैकमेल करके लाखों रुपये ठगने की बात सामने आई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक कृष्ण कुमार यादव उम्र 27 है, जो जम्मू कश्मीर में ड्यूटी पर पोस्टेड था. कृष्ण कुमार यादव ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया, जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया. सुसाइड नोट में टॉर्चर करने की जानकारी मिली है.
सुसाइड नोट में कृष्ण ने लिखा था कि उसकी मौत का जिम्मेदार लड़का विकास और एक लड़की है. लड़की के पिता की चाय की दुकान है और विकास उस लड़की की बुआ का बेटी का पति है. ये दोनों मिलकर गलत काम करते हैं. मृतक ने बताया कि लगभग 2 साल पहले अपने दोस्तों के साथ सीकर में जीणमाता के दर्शन करने के लिए गया था, जब विकास साथ था.
वहीं, जब अगली बार विकास मिला तो वह सभी को एक कमरे पर ले गया, जिसके बाद उसने खाने में कुछ मिलाया. वहीं, जब कृष्ण होश में आया तो उसे पता चला कि विकास और दूसरे दोस्तों ने मिलतकर कृष्ण का अश्लील वीडियो बना लिया है. इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर विकास और लड़की ने रुपये ठगने शुरू कर दिए. इन दोनों ने मिलकर 15 लाख रुपये कृष्ण से ले लिए.
वहीं, फौजी ने नौकरी और बदनामी के डर से पुलिस में मामला दर्ज नहीं करवाया. मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा कि इन लोगों ने मुझे परेशान कर दिया है इसलिए मैं अपने परिवार को छोड़कर जा रहा हूं. इसके साथ ही उसने लिखा कि उसे परेशान करने वाली लड़की चौमूं में रहती है, जो कॉल गर्ल का काम करती थी. इसी लड़की ने एक सिम को कृष्ण के मोबाइल से लिंक करके उसका डाटा निकाल लिया था.