Bharatpur News: राजस्थान रोडवेज ने शख्स को कुचला, पहिए के नीचे दबा सिर, मच गई चीख-पुकार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2593224

Bharatpur News: राजस्थान रोडवेज ने शख्स को कुचला, पहिए के नीचे दबा सिर, मच गई चीख-पुकार

भरतपुर के अटलबंध थाना इलाके में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें रोडवेज बस ने एक इंसान को कुचल दिया और उसकी मौके पर मौत हो गई. 

 Bharatpur News

Bharatpur News:  राजस्थान के भरतपुर के अटलबंध थाना इलाके में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें रोडवेज बस ने एक इंसान को कुचल दिया और उसकी मौके पर मौत हो गई. 

मिली जानकारी के अनुसार, इस सड़क हादसे में 58 साल के मुश्ताक खान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इस हादसे के बाद गुस्साए लोगों और घरवालों ने शव को सड़क पर रखा और जाम लगा दिया. जाम दो घंटे तक जारी रहा. 

कहा जा रहा है कि सुबह लगभग 11 बजे  मुश्ताक खान हीरादास बस स्टैंड के बाहर सवारियां जुटाने के लिए पर  खड़ा था. इसी दौरान अलवर डिपो की एक रोडवेज बस स्टैंड से निकलकर आई और कुम्हेर गेट की ओर मुड़ रही थी. वहीं, चालक की लापरवाही से मुश्ताक बस के पहिए के नीचे आ गया और बस का आगे का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया. इस दौरान सिर बुरी तरह कुचल गया. 

वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने परिवार के लोगों को जानकारी दी. इधर सड़क हादसे के बाद चालक सवारियों से भरी बस लेकर मौके से भाग गया. कहा जा रहा है कि बस अलवर डिपो की थी. 

इस सड़क हादसे से गुस्साए घरवालों ने शव को सड़क पर रख मुआवजे और बस चालक के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की. 
साथ ही घरवालों और स्थानीय लोगों ने विरोध जताते हुए सड़क पर जाम लगाया. वहीं, प्रशासन की समझाइश के बाद शव को  पोस्टमार्टम के लिए आरबीएम अस्पताल ले जाया गया और जाम हटाया गया. 

मृतक मुश्ताक खान आनंद नगर कॉलोनी में किराए पर रहता था. उसके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी हैं. बड़ा बेटा बंटी (33) पेंटिंग का काम करता है. वहीं, छोटा बेटा राजा (30) एसी और फ्रीज मरम्मत का काम करता है. बेटी छज्जों (24) अभी पढ़ाई कर रही है. 

सूचना मिलने के बाद तहसीलदार राहुल श्रीवास्तव पहुंचे और उन्होंने कहा कि परिजनों को मुआवजा दिलाने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज मांगे गए हैं. जल्द ही सहायता राशि दी जाएगी. 

Trending news