Kota News: कोटा में JEE की तैयारी कर रहे छात्र ने की सुसाइड, वजह का नहीं हुआ खुलासा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2592823

Kota News: कोटा में JEE की तैयारी कर रहे छात्र ने की सुसाइड, वजह का नहीं हुआ खुलासा

Kota News: कोटा में JEE स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया. स्टूडेंट हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटका मिला. हॉस्टल मालिक ने रोशनदान से जब ये भयावय नजारा देखा तो हैरान रह गया. पुलिस को सूचना दी.

Kota News: कोटा में JEE की तैयारी कर रहे छात्र ने की सुसाइड, वजह का नहीं हुआ खुलासा

Kota News: कोटा में JEE स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया. स्टूडेंट हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटका मिला. हॉस्टल मालिक ने रोशनदान से जब ये भयावय नजारा देखा तो हैरान रह गया. पुलिस को सूचना दी. मामला जवाहर नगर थाना क्षेत्र का है. 

जवाहर नगर थाना अधिकारी ने बताया - स्टूडेंट नीरज जाट (19) हरियाणा के नावा महेंद्रगढ़ का रहने वाला था. दो साल से कोटा में रहकर निजी कोचिंग से JEE की तैयारी कर रहा था. उसने मंगलवार रात सुसाइड कर लिया. शव को एमबीएस मॉच्यूरी में रखवाया गया है.

परिवार के आने पर पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा. जवाहर नगर थाना अधिकारी ने कहा स्टूडेंट राजीव गांधी नगर क्षेत्र में आनंद कुंज रेजिडेंसी में हॉस्टल में रहता था. हॉस्टल मालिक रात को कमरों में जाकर स्टूडेंट को चेक कर रहे थे. इस दौरान नीरज ने कमरा नहीं खोला.

हॉस्टल मालिक ने जब रोशनदान से झांका तो पंखे के कड़े(हुक) से फांसी लगाकर छात्र लटका मिला. शिक्षा नगरी कोटा में 2025 में स्टूडेंट के सुसाइड का पहला मामला है. स्टूडेंट के सुसाइड का कारण सामने नहीं आया है.

Trending news