Rajasthan News: एक लड़की ने 3 राज्यों की पुलिस को दिया चकमा, घूम रही थी खुलेआम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2593038

Rajasthan News: एक लड़की ने 3 राज्यों की पुलिस को दिया चकमा, घूम रही थी खुलेआम

कोटा से एक हैरान कर देने वाली खबर समाने आई. कोटा पुलिस ने महाराष्ट्र के पुणे की गुड़िया नाम की लड़की को गिरफ्तार किया. लड़की के खिलाफ महाराष्ट्र , राजस्थान और हरियाणा में शिकायत दर्ज है. 

Rajasthan Crime

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा से एक हैरान कर देने वाली खबर समाने आई. कोटा पुलिस ने महाराष्ट्र के पुणे से सानिया उर्फ गुड़िया नाम की लड़की को गिरफ्तार किया. ये लड़की बिहार की रहने वाली है लेकिन कुछ वक्त से हरियाणा के फरीदाबाद में रह रही थी. 

गुड़िया ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पुणे के एक कारोबारी से साइबर फ्रॉड किया और 4 करोड रुपये ठगे. लेकिन लड़की को राजस्थान पुलिस ने पकड़ा और अब पुलिस ने लड़की को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया. 

दरअसल गुड़िया और उसके साथियों ने मिलकर पुणे के एक कारोबारी के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया. यह ठगी पिछले साल जनवरी के महीने में की गई. वहीं, पुणे की पुलिस को पता चला और उन्होंने हरियाणा के फरीदाबाद में जाकर छापा मारा, जहां से  सानिया और उसके कुछ साथियों को अरेस्ट किया गया. उन्हीं को ट्रेन से पुणे ले जा रहे थे. 

 
इसी दौरान ट्रेन राजस्थान के कोटा शहर में रेलवे स्टेशन पर रुकी. वहीं, गुड़िया हथकड़ी में से हाथ निकालकर फरार हो गई. इस मामले को
कोटा जीआरपी ने दर्ज किया और मामले में जांच शुरू की थी.  ऐसे में पता चला कि सानिया वापस पुणे पहुंच गई है, जिसको पुणे में देखा गया और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने गुड़िया को हिरासत में लिया और जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया. कोटा जीआरपी ने गुड़िया को जेल भेज दिया. इस लड़की के खिलाफ महाराष्ट्र , राजस्थान और हरियाणा में शिकायत दर्ज है. 
 

Trending news