Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में लूट, चोरी व नकबजनी, डकैती की घटनाओं का खुलासा कर वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत देवगढ़ थाना पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी भरत मीणा को गिरफ्तार किया।
Trending Photos
Rajasthan News: देवगढ़ थानाधिकारी मिश्रीलाल चौहान ने बताया कि आठ जनवरी को प्रार्थी मुकेश पिता गोपीदास बैरागी निवासी सुभाष चौक प्रतापगढ़ ने एक रिपोर्ट पेश कि वह बालाजी सिक्योरिटी ओडवाडा विंड पावर स्टेशन (पवन उर्जा) जीएसएस पर नाईट सुपरवइजर हैं।
18 दिसम्बर 2024 को रात्री समय करीब 9 बजे के आसपास टेक्नीशियन राहुल कुमावत ने फोन कर बताया की जीएसएस ओडवाडा में एल्युमिनियम के तार के 09 बडंल रखे हुए थे। रात्री के समय अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जीएसएस से तार के नौ बण्डल चोरी कर ले गये। आवाज होने पर वह चेक करने गये तो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 3 बण्डल मौके पर छोड़ 6 तार के बडंल चोरी कर जीएसएस की बाउंड्री कुद कर भाग गये। अंधेरा होने के कारण अज्ञात व्यक्ति तार के बण्डल किस साधन से चुरा ले गये, यह पता नहीं चला। मौके पर जाकर चौकीदार व टेक्नीशियन की मदद से तलाश की गई लेकिन पता नहीं चल पाया।
पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया। थाना सर्कल में अज्ञात मुल्जिमानों की तलाश की गयी। दौराने अनुसंधान आसुचना की मदद से ओडवाडा विंड रिजन पॉवर स्टेशन (पवन उर्जा) के कर्मचारी धारासिंह को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस टीम द्वारा चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी भरत पिता हरीराम मीणा निवासी दातलाकुंड थाना सुहागपुरा को गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें- गंगापुर सिटी को जिला खत्म करने पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब
Reported By- हितेष उपाध्याय