Pratapgarh News: प्रतापगढ़ के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में महिला एवं बाल विकास विभाग और जिला प्रशासन की ओर से पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया.
Trending Photos
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में महिला एवं बाल विकास विभाग और जिला प्रशासन की ओर से पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया.
महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक डॉ टी आर आमेटा ने बताया कि विभाग की ओर से कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसको लेकर के जिला कलेक्टर डॉ अंजलि राजोरिया की अध्यक्षता में पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस दौरान विभाग की ओर से चलाई जा रही गतिविधियों के प्रदर्शन के साथ ही रेसिपी बनाने का भी प्रदर्शन किया गया. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में जिला बेहतर कार्य कर रहा है. कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर डॉ अंजलि राजोरिया ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों का सम्मान किया.
इस दौरान कलेक्टर ने सभी कार्मिकों को पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने के साथ ही महिलाओं में जागरूकता लाने की बात कही. कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्ताओं के साथ ही कई अधिकारी भी मौजूद रहे.