Rajasthan: किरोड़ी के विभाग बंटवारे पर बोले सचिन पायलट, मीणा के साथ नहीं हुआ न्याय, काट–छांट कर दिया मंत्रालय
Advertisement

Rajasthan: किरोड़ी के विभाग बंटवारे पर बोले सचिन पायलट, मीणा के साथ नहीं हुआ न्याय, काट–छांट कर दिया मंत्रालय

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलट का किरोड़ी लाल मीणा पर बड़ा बयान सामने आया है.

Rajasthan: किरोड़ी के विभाग बंटवारे पर बोले सचिन पायलट, मीणा के साथ नहीं हुआ न्याय, काट–छांट कर दिया मंत्रालय

Sacin Pilot on Kirodi Lal Meena: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलट का किरोड़ी लाल मीणा पर बड़ा बयान सामने आया है. किरोड़ी लाल मीणा का नाम लेते हुए सचिन पायलट ने विभाग बंटवारे को लेकर भाजपा को आड़े हाथ लिया है.

किरोड़ी के लिए क्या बोले पायलट

सचिन पायलट ने कहा कि जैसे विभाग बांटे हैं, वह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विशेषाधिकार है, लेकिन किरोड़ी लाल मीणा भाजपा के वरिष्ठ नेता है जिन्होंने 5 साल सड़क पर उतर कर संघर्ष किया. पायलट ने आगे कहा कि किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक क्या उम्मीद लगाए बैठे थे, उम्मीद थी कि उन्हें बड़ा पद मिलेगा, लेकिन जो विभाग दिया गया वह काट छांट कर दिया. बहुत सीमित कृषि विभाग दिया गया, बाकी विभाग नहीं दिए गए. निर्णय सरकार और बीजेपी का है लेकिन ऐसा दिखता है कि जो मेहनत किरोड़ी लाल मीणा ने भाजपा के लिए की थी, उसका फल उन्हें नहीं मिला, उनके साथ न्याय नहीं हुआ है.

खराड़ी के बयान पर भी बोला हमला

वहीं सचिन पायलट ने भजनलाल सरकार के मंत्री बाबूलाल खराड़ी के बयान पर भी निशाना साधा पायलट ने कहा कि मंत्रियों को बहुत सोच समझ कर बोलना चाहिए बड़े पद पर बैठे कई लोगों की जुबान फिसलती है सरकार अभी नई बनी है और बहुत कुछ करना बाकी है सरकार की शुरुआत में ही दिक्कतें पैदा हो रही है.

ये भी पढ़ें- 

ऋषि मल्होत्रा ने ऑल इंडिया हासिल किया तीसरा रैंक, कहा-संघर्षों से भरा था सफर...

कोटा पहुंचा 9 फुट लंबा...1100 किलो का श्री राम दीपक, श्रद्धालुओं ने किया भव्य स्वागत

Trending news