Rajasthan News : रीट मामले में डोटासरा की सीधी चुनौती, बोले- किसी माई के लाल में हिम्मत है, तो मुझे गिरफ्तार करके बताए
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2302073

Rajasthan News : रीट मामले में डोटासरा की सीधी चुनौती, बोले- किसी माई के लाल में हिम्मत है, तो मुझे गिरफ्तार करके बताए

Govind Dotasara, REET Paper : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने रीट पेपर के मामले में सरकार को सीधी चुनौती दी है.

 

Rajasthan Politics

Rajasthan Politics : कांग्रेस नेता और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने अपनी बेगुनाही का दावा करते हुए सरकार को चुनौती दी. उन्होंने कहा, कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के समय REET के पेपर को लेकर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो पूरी तरह निराधार हैं. अगर हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करें.

...सरकार मुझे कर सकती है गिरफ्तार- डोटासरा

डोटासरा ने कहा, "मैं आज यहां खड़ा हूं. अगर किसी माई के लाल में हिम्मत है, तो आए और मुझे गिरफ्तार करके बताए." उन्होंने जोर देकर कहा, कि अगर उन्होंने कोई घोटाला किया है तो सरकार उन्हें गिरफ्तार कर सकती है.

राजस्थान सरकार को डाटासरा की सीधी चुनौती

डोटासरा का यह बयान उनके राजनीतिक विरोधियों और राज्य सरकार को सीधी चुनौती माना जा रहा है. उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं और केवल उन्हें बदनाम करने की साजिश का हिस्सा हैं.

डोटासरा के बयान से गर्माई राजनीति

डोटासरा के इस बयान से राज्य की राजनीतिक माहौल में उबाल आ गया है और आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार और उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी इस चुनौती का क्या जवाब देते हैं.

दिलावर ने डोटासरा को कहा था निकम्मा

कुछ दिन पहले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने PCC चीफ गोविंद डोटासरा पर तंज कसते हुए उन्हें निकम्मा तक कह डाला था. उन्होंने कहा था, कि डोटासरा ने बच्चों के साथ अन्याय किया है. उन्होंने कहा कि अगर एक भी अंग्रेजी स्कूल खोले हैं तो बताए. बदा दें, कि मदन दिलावर नेयह बात सीकर के अपने एक दिवसीय दौरे के समय बोली थी.

Trending news