बाली में जबरेश्वर महादेव की तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आज से
Advertisement

बाली में जबरेश्वर महादेव की तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आज से

7 मई शनिवार को मंत्रोच्चार के बीच हवन किया जाएगा तथा 8 मई रविवार को धूमधाम के साथ मंदिर की प्रतिष्ठा की जाएगी. 

बाली में जबरेश्वर महादेव की तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आज से

Bali: स्थानीय कस्बे में जबरेश्वर महादेव की तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 6 मई शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ शुरू होगा. इस दौरान तीन दिनों तक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वहीं, महोत्सव को लेकर तैयारी जोर-शोर से की जा रही है.

यह भी पढ़ें- बिजली कटौती को लेकर शुरू हुई सियासत, सरकार से बीजेपी ने पूछा सवाल

आयोजनकर्ता एवं भामाशाह शांतिलाल इंदरमल सुन्देशा मेहता ने बताया कि उनके मातुश्री सुकिया बाई इन्दरमल जी सुंदेशा मेहता की यादगार में देसूरी कस्बे में स्थित प्राचीन जबरेश्वर महादेव मंदिर की तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संतों के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा. इसमें 6 मई शुक्रवार की सुबह आठ बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी. 

मंत्रोच्चार के बीच होगा हवन 
7 मई शनिवार को मंत्रोच्चार के बीच हवन किया जाएगा तथा 8 मई रविवार को धूमधाम के साथ मंदिर की प्रतिष्ठा की जाएगी. वहीं, महोत्सव में मुख्य अतिथि कृष्ण उपासक गादिपति महेन्द्रसिंह राणावत, पुष्पेन्द्र सिंह राणावत विधायक, राजलक्ष्मी गहलोत एसडीएम, कैलाश इंनानिया तहसीलदार, हेमेन्द्र सिंह भाटी विकास अधिकारी, केसाराम भील सरपंच, मुकेश कुमार थानाधिकारी होगे. वहीं, प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मंदिर प्रांगण को पांडल से सजाया गया है. तीन दिनों तक महोत्सव के तहत कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वहीं, महोत्सव को सफल बनाने को लेकर ग्रामीणों को भी जिमेदारी दी गई है. 

प्राण प्रतिष्ठा को सफल बनाने में लगे ये लोग
वहीं, मंदिर निर्माण के लाभार्थी मेहता परिवार के पुष्पा, शांतिलाल, निमिषा, आनंद, धनवंती, अभय, वर्षा, अमित, खुशी, प्रथम, साची, लक्ष, कविश, मायरा, जयश्री, संजय कांकरिया, दिया, प्रणव आदि प्राण प्रतिष्ठा को सफल बनाने में लगे हुए हैं.

Reporter- सुभाष रोहिसवाल

 

Trending news