Trending Quiz : राजस्थान में दूसरे चरण की वोटिंग में कुल कितने प्रतिशत मतदान हुआ?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2223590

Trending Quiz : राजस्थान में दूसरे चरण की वोटिंग में कुल कितने प्रतिशत मतदान हुआ?

Trending Quiz : आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे, क्योंकि आप ज्यादा से ज्यादा सवालों के जवाब दे पाएंगे.

 

What percentage of voting in second phase of voting in Rajasthan

General Knowledge Trending Quiz : करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.

सवाल 1 -  राजस्थान में दूसरे चरण की वोटिंग में कितने प्रतिशत मतदान हुआ?
जवाब 1 - राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में कुल 60.45% मतदान हुआ है.

सवाल 2 - सांप सबसे ज्यादा कहां काटते हैं?
जवाब 2 - सर्पदंश के अधिकतर मामले हाथ, पैर और टखनों पर होते हैं.

सवाल 3 - भारत का सबसे खतरनाक सांप कौन सा है?
जवाब 3 - भारत में सबसे खतरनाक सांपों में से एक ग्रीन पिट वाइपर है.

सवाल 4 - सबसे भयंकर सांप कौन सा होता है?
जवाब 4 - सबसे खतरनाक सांप की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर इनलैंड ताइपन आता है.

सवाल 5 - सांप की आयु कितनी होती है?
जवाब 5 - सांप की उम्र उसकी नस्ल पर निर्धारित है जैसे कॉर्न सांप 5-10 साल तक जिंदा रहते हैं, बॉल पायथन लगभग 20-30 साल तक जिंदा रहता है, किंग स्नेक एक छोटी, पतली प्रजाति के सांप 12-15 साल तक जीवित रहते हैं.

सवाल 6 - सांप कितनी दूर तक देख सकता है?
जवाब 6 - एक सांप करीब 2 किलोमीटर दूर तक देख सकता है.

सवाल 7 - सांप 24 घंटे में कितनी देर तक सोते हैं?
जवाब 7 - सांप 24 घंटे में करीब 16 घंटे तक सोते हैं. 

सवाल 8 - सांप के काटने पर क्या खाना चाहिए?
जवाब 8 - सांप के काटने पर पीड़ित को तुरंत थोड़ा ज्यादा घी खिलाकर उल्टी करवा दें. इसके बाद उसे 10-15 बार गुनगुना पानी पिलाकर उल्टी कराएं.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइस्ट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news