Rajsamand Lok Sabha Chunav 2024:राजस्थान के राजसमंद निर्वाचन विभाग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 में अधिकतम मतदान हो इसके लिए निरंतर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप आयोजित किए जा रहे हैं.
Trending Photos
Rajsamad Lok Sabha Chunav 2024:राजस्थान के राजसमंद निर्वाचन विभाग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 में अधिकतम मतदान हो इसके लिए निरंतर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप आयोजित किए जा रहे हैं.
इसी क्रम में राजसमंद उपखंड अधिकारी अर्चना बुगालिया के निर्देशन में जिला मुख्यालय की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत केलवा में वोट बारात का भव्य आयोजन किया गया. ब्लॉक राजसमंद की स्वीप नोडल अधिकारी, विकास अधिकारी राजसमंद संगीता व्यास ने बताया कि केलवा में वोट बारात का अनूठा आयोजन किया गया.
जिसमें ब्लॉक स्तर के समस्त विभागों की सहभागिता की गई. वोट बारात का नेतृत्व विशेष योग्यजन ने 2 किलोमीटर बेशाखियों के सहारे चलकर सबको उत्साहित किया. बैंड बाजो की मधुर धुन पर आयोजित वोट बारात में केलवा कलस्टर की सभी पंचायतों के वीडियो, एलडीसी, जीआरएस पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक, आंगन वाडी कार्यकर्त्ता, आशा सहयोगिनी, महीला शिक्षक सहित केलवा के सभी स्कूलों के विद्यार्थी सम्मिलित हुए.
वोट बारात में दूल्हा दुल्हन ने हाथों में तख्तियां लेकर मतदान का संदेश दे रहे थे. तो वही आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, आशा सहयोगिनी महीला साथिनों ने संस्कृति के प्रतीक गरबा नृत्य करके मतदान की अपील की बारात में स्कूली बालकों ने मतदान जागरूकता के नारे लगाकर पूरे बाजार को गुंजायमान कर दिया.
सभी सहभागियों ने छतरी चोक में मानव श्रंखला बनाई चारों ओर दूल्हा दुल्हन को केनो है.26 अप्रेल को वोट देना है. एक वोट होती जीत इसलिए सबसे पहले करे मतदान, शत प्रतिशत करे मतदान, लोकतंत्र की बढ़ाओ शान के नारे पूरे रास्ते गुंज रहे थे. बारात के अनूठे आयोजन को देखने आमजन में भारी उत्साह था और भीड़ से बस स्टेंड पर जाम थे.
ग्राम विकास अधिकारी केलवा अर्जुन सिंह राठोड़ द्वारा बारात की सुंदरतम व्यवस्थाएं की गई यात्रा में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजसमंद नरोत्तम कुमार दाधीच, सहायक विकास अधिकारी राजेश जोशी, पीईईओ केलवा मांगीलाल तेली,ग्राम विकास अधिकारी अर्जुन सिंह राठौड़, सहायक कृषि अधिकारी रतनलाल खटीक, राजस्व निरीक्षक शांतिलाल कुमावत, उप प्राचार्य भगवत सिंह राठौड़, महीला पर्यवेक्षक केलवा और केलवा कलस्टर के सभी विभागों के कर्मचारी,अधिकारी सुपरवाइजर,बीएलओ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,हेलाटोली.
स्वीप प्रभारी, सभी संस्था प्रधान,विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे वोट बारात पुरानी गर्ल्स स्कूल जल मंदिर के पास केलवा से शुरू होकर, रेगर मोहल्ला रेगर मोहल्ला, रामपोल दरवाजा, छतरी चौक, सदर बाजार,चारणों की खाली,सूरजपोल होते हुए मुख्य बस स्टैंड केलवा पहुंची जहां पर मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया तथा लोगों से 26 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई.