Lok Sabha Chunav 2024:कांग्रेस प्रत्याशी दामोदर गुर्जर का ब्यावर दौरा,आम जनों से पार्टी के पक्ष में मत डालने की अपील
Advertisement

Lok Sabha Chunav 2024:कांग्रेस प्रत्याशी दामोदर गुर्जर का ब्यावर दौरा,आम जनों से पार्टी के पक्ष में मत डालने की अपील

Lok Sabha Chunav 2024:राजसमंद लोकसभा प्रत्याशी दामोदर गुर्जर शनिवार को ब्यावर पहुंचे. इस दौरान गुर्जर शहर के अजमेरी गेट स्थित सुभाष सर्किल पहुंचे जहां पर कांग्रेसजनों के साथ-साथ आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका माला पहनाते हुए गर्मजोशी से स्वागत किया.

Rajasthan Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Chunav 2024:राजसमंद लोकसभा प्रत्याशी दामोदर गुर्जर शनिवार को ब्यावर पहुंचे. इस दौरान गुर्जर शहर के अजमेरी गेट स्थित सुभाष सर्किल पहुंचे जहां पर कांग्रेसजनों के साथ-साथ आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका माला पहनाते हुए गर्मजोशी से स्वागत किया. स्वागत-सत्कार के पश्चात गुर्जर ने नेताजी सुभाषचंद बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया. 

इसके बाद बाजार में जन संपर्क अभियान की शुरूआत हुई. जिसके तहत प्रत्याशी दामोदर गुर्जर ने प्रत्येक दुकानदार से सपंर्क कर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मत डालने की अपील की. इस दौरान दुकानदारों ने भी प्रत्याशी गुर्जर का माला पहनाकर स्वागत करते हुए उनके पक्ष मे मतदान करने का विश्वास दिलाया. इस दौरान साथ-साथ चल रहे कांग्रेस पदाधिकारी तथा कार्यकत्र्ता कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए चल रहे थे. 

अजमेरी गेट से शुरू हुआ जन संपर्क अभियान फतेहपुरिया चौपड, एकता सर्किल, से पाली बाजार होते हुए कुमारानंद सर्किल पहुंचा जहां से पुन: पाली बाजार, आर्य समाज गली के सामने से होते हुए लौहान चौपड से होते हुए एकता सर्किल तथा यहां से महावीर बाजार से मेवाडी गेट होते हुए रांकाजी की बगीची में आयोजित कार्यकत्र्ता सममेलन में परिवर्तित हो गया.

यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी दामोदर गुर्जर ने उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनावों को लेकर आपसी मन व मतभेद भुलाकर एकजुट होकर पार्टी के पक्ष में काम करने तथा 26 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदाताओं को बूथ पर पहुंचाकर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करवाने की अपील की.

इस दौरान गुर्जर ने उपस्थित कांग्रेसजनों से देश को तौडऩे वाली पार्टी भाजपा को उखाड फैंकने के लिए जी-जान से जुट जाने का आव्हान किया. इस दौरान प्रत्याशी गुर्जर ने कांग्रेस नेता मनोज चौहान सहित 20 कार्यकत्र्ताओं का निलंबन रद्द करते हुए पुन: घर वापसी की. सममेलन को अनेक कांग्रेस पदाधिकारियों तथा कांग्रेसजनों ने भी संबोधित किया.

जन संपर्क तथा कार्यकत्र्ता सममेलन में विधानसभा प्रत्याशी पारस पंच, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक रांका, सोहन मेवाडा, विक्रम सोनी, रामनिवास सेन, मुकेश जोशी, अजय स्वामी, घनश्याम फुलवारी, नंदकिशोर लहवासिया, रवि माखिजा, चेतन चौहान, राधिका शर्मा तथा पप्पू काठात करबला सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024:अजमेर में बीजेपी की झुग्गी-झोपड़ी अभियान शुरू,MLA रावत सहित कार्यकर्ता रहे उपस्थित

Trending news