बीजेपी मिशन 25: राजस्थान में यहां PM नरेंद्र मोदी का दौरा प्रस्तावित, लोकसभा चुनाव में 'स्टार फेस' क्या जीतने में करेगा मदद
Advertisement

बीजेपी मिशन 25: राजस्थान में यहां PM नरेंद्र मोदी का दौरा प्रस्तावित, लोकसभा चुनाव में 'स्टार फेस' क्या जीतने में करेगा मदद

Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: पीएम नरेद्र मोदी का राजस्थान दौरा प्रस्तावित है. जानिए पीएम मोदी की जनसभा कब होगी?

PM Narendra Modi

Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान दौरे पर आ सकते हैं. 12 मार्च को  प्रधानमंत्री मोदी का जैसलमेर दौरा प्रस्तावित है. जैसलमेर में जनसभा को प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करेंगे. प्रदेश भाजपा ने पीएम दौरे को लेकर तैयारी शुरू कर दी है.

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में बैठकों का दौर जारी है. बीजेपी और कांग्रेस के साथ अन्य  पार्टियां जीत की तैयारी के लिए कमर कस के तैयारियां कर रही है.केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने हाल ही में  भरतपुर, बीकानेर और जयपुर का दौरा किया था. वहीं अब पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं.  पीएम मोदी 12 मार्च को जैसलमेर आ रहे हैं. इस दौरान वह जनसभा को संबोधित करेंगे.

लोकसभा चुनाव नजदीक है. बीजेपी ने शनिवार 2 मार्च को प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की. BJP की ओर से  दिल्ली स्थित मुख्य कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जहां इसको लेकर जानकारी दी गई. 

बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद पीए मोदी पहली बार राजस्थान आ रहे हैं. बीजेपी ने कैलाश चौधरी को भाजपा ने तीसरी बार बाड़मेर जैसलमेर सीट से  प्रत्याशी बनाया गया है.  कयास लगाए जा रहे हैं कि  पीएम मोदी संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं. पीएम मोदी जैसलमेर के दौरे के दौरान पोकरण जाएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में जारी 'भारत शक्ति' युद्धाभ्यास की तैयारियों को देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें

Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: BJP को इन तीन सीटों पर मिल सकती है कड़ी चुनौती, जानिए चुनावी समीकरण

Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान से बीजेपी की पहली लिस्ट में ये हैं नए चेहरे, जानिए किनका कटा टिकट?

Trending news