Top 10 Rajasthan News: चूरू-दौसा दौरे पर CM भजनलाल शर्मा, मायावती अलवर में भरेंगी हुंकार, पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें
Advertisement

Top 10 Rajasthan News: चूरू-दौसा दौरे पर CM भजनलाल शर्मा, मायावती अलवर में भरेंगी हुंकार, पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें

Top 10 Rajasthan News 17 April 2024: आज का दिन मरुधरा के लिए राजनीतिक मायनों में बेहद खास है. आज देशभर में धूमधाम के साथ राम नवमी का उत्सव मनाया जाएगा. सीएम भजनलाल शर्मा चूरू-दौसा पर रहेंगे. एक जगह पर पढ़िए राजस्थान की आज की 10 बड़ी खबरें.

 

Top 10 Rajasthan News

Top 10 Rajasthan News 17 April 2024: राजस्थान में आज का दिन कई मायनों में खास हो सकता है. आज यहां कई बड़ी पॉलिटिकल हैप्पेनिंग्स हो सकती हैं. एक तरफ जहां पूरे राज्य में रामनवमी के जश्न के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं, तो वहीं बीजेपी नेता एक के बाद ताबड़तोड़ दौरे करेंगे. बसपा सुप्रीमो मायाती अलवर में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचेंगी. 

1.  आज देशभर में धूमधाम के साथ राम नवमी का उत्सव मनाया जाएगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन ही भगवान राम का जन्म हुआ था. प्रदेश भर में जगह जगह शोभायात्रा निकाली जाएगी. वहीं, जयपुर में सूरजपोल अनाज मंडी, छोटी काशी के विभिन्न प्रमुख मार्गो से यात्रा निकलेगी. दोपहर 4 शुरू होकर रात 10:30 बजे चांदपोल रामचंद्र जी मंदिर पहुंचेगी.

2. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है.  प्रदेश सहप्रभारी विजया राहटकर बांसवाड़ा में पदाधिकारियों, चुनाव प्रबंधन समिति, कोर कमेटी की बैठक लेंगी, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी बाडी में  रोड शो करेगी, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा दूदू में जनसम्पर्क करेंगे, मंत्री राज्यवर्धन सिंह झोटवाड़ा में दोड शो करेंगे.

3. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा चूरू और दौसा दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे सरदार शहर में रामनवमी शोभायात्रा में शामिल होंगे. दोपहर 3.55 बजे मुख्यमंत्री  भजनलाल दौसा के बांदीकुई पहुंचेंगे., बांदीकुई में रामनवमी शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके बाद सीएम शोभायात्रा में भी शामिल होंगे.

4. बसपा सुप्रीमो मायावती दोपहर 12 बजे अलवर के गांधी स्टेडियम पहुंचेगी. इसके बाद विजय नगर मैदान पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगी. बसपा प्रत्याशी फजल हुसैन और अन्य प्रत्याशियों के समर्थन में संबोधन करेंगी.

5. आज पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जैसलमेर दौरा है. पूर्व सीएम अशोक गहलोत सुबह 9 बजे  हनुमान चौराहे पर आम सभा को संबोधित करेंगे. जैसलमेर बाड़मेर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.

6. आज गोविन्द डोटासरा सीकर संसदीय क्षेत्र में, चौमूं जनसभा करेंगे. सचिन पायलट धौलपुर और उत्तराखण्ड में चुनावी सभा को करेंगे सम्बोधित करेंगे.
7. चैत्र नवरात्रि का अंतिम दिन आज मां सिद्धिदात्री की पूजा होगी. दुर्गा के नौ रूपों में मां सिद्धिदात्री नौवीं देवी हैं. आज माता रानी की घर-घर में पूजा होगी और कुछ लोग कन्या भोज भी करवाएंगे.

8. पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस-बीजेपी पूरी ताकत झोंक रही. जयपुर ग्रामीण सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी रोड शो निकालेंगे. राव राजेन्द्र वैशाली नगर तो अनिल चौपड़ा झोटवाड़ा से रोड शो की शुरूआत करेंगे.

9. मोम के विराट कोहली वर्ल्ड हेरिटेज डे के दिन नाहरगढ स्थित जयपुर वैक्स म्यूजियम में स्थापित होंगे, सचिन तेंदुलकर और धोनी के बाद मोम के बने हुए विराट कोहली की आदमकद मूर्ति को जयपुर वैक्स म्यूजियम में स्थापित किया जाएगा. क्रिकेट के किंग विराट कोहली बच्चों और युवाओं के लिए एक स्पोर्ट्स आइकन भी बन चुके हैं.

10. Jaisalmer के लाठी में नीलगाय को बचाने के प्रयास में असंतुलित होकर तहसीलदार की गाड़ी पलटी. हादसे में पोकरण तहसीलदार व गाड़ी चालक हुए घायल, सूचना पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे मौके पर, ग्रामीणों ने गाड़ी में फंसे दोनों घायलों को निकाला बाहर, वहीं दोनों घायलों को लेकर आए पोकरण चिकित्सालय, जहां पर दोनों घायलों का उपचार जारी, लाठी थानाक्षेत्र के खेतोलाई गांव के पास का है मामला.

 

Trending news