Kota News: राहुल गांधी को सजा, कोटा में विरोध, राहुल गांधी के समर्थन में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन
Advertisement

Kota News: राहुल गांधी को सजा, कोटा में विरोध, राहुल गांधी के समर्थन में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

कोटा में यूथ कांग्रेस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट की ओर से 2 साल की सजा दिए जाने पर युवा कांग्रेस ने विरोध जताया. कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के व्यक्तित्व और छवि को दागदार करने के षड्यंत्र किए जा रहे हैं. 

Kota News: राहुल गांधी को सजा, कोटा में विरोध, राहुल गांधी के समर्थन में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

kota youth congress protest: राजस्थान के कोटा में युवा कांग्रेस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट की ओर से 2 साल की सजा दिए जाने पर युवा कांग्रेस ने विरोध जताते हुए सड़क पर उतरे. शहर के डीसीएम क्षेत्र में सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया.

राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कोटा में भी आज यूथ कांग्रेसी की सड़कों पर उतरे और शहर के डीसीएम क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन के साथ ऐलान किया कि केंद्र सरकार के रवैए के खिलाफ यूथ कांग्रेस जल्द ही संसद का घेराव करेगी.

प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी के बीच पुतले फूंके और थोड़ी देर चौराहे पर जाम भी लगाया. प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के व्यक्तित्व और छवि को दागदार करने के षड्यंत्र किए जा रहे हैं और यूथ कांग्रेस केंद्र सरकार की इस कारस्तानी ते खिलाफ एक सशक्त आवाज बनकर मैदान में उतरने को तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- CP Joshi : सुखाड़िया विवि की सियासत से दिल्ली तक का सफर, अब राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष

राष्ट्रीय सचिव, यूथ कांग्रेस के नेता विजयसिंह राजू कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ अदालत का फैसला दुर्भाग्यजनक है. वो ऊंची अदालत में इस फैसले के खिलाफ जायेंगे. हमें पूरा भरोसा है राहुल गांधी को न्याय मिलेगा. सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं. भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी और उनकी आक्रामकता से घबराई हुई है. राहुल गांधी के भाषणों उनके ओर से उठाये गये मुद्दो के आधार पर उनको घेरने का षड़यंत्र रचा जा रहा है. 

Trending news