Astrology : वैदिक ज्योतिष ग्रहों के मिलकर युति बनाने पर सभी 12 राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताया गया है. जो शुभ या अशुभ दोनों रह सकता है. जैसे की सूर्य-गुरु और राहु की युति जल्द बनेगी. इस त्रिग्रही योग में तीन राशियों को सतर्क की सलाह दी जाती है.
22 अप्रैल को मेष राशि में सूर्य और राहु की मौजूदगी के साथ ही गुरु का गोचर होगा. जिससे त्रिग्रही योग बन जाएगा. ये योग गुरु चांडाल योग भी कहलाता है. इस दौरान तीन राशियों को 14 मई तक सतर्क रहने की जरूरत होगी.
वैदिक ज्योतिष ग्रहों के मिलकर युति बनाने पर सभी 12 राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताया गया है. जो शुभ या अशुभ दोनों रह सकता है. जैसे की सूर्य-गुरु और राहु की युति जल्द बनेगी. इस त्रिग्रही योग में तीन राशियों को सतर्क की सलाह दी जाती है.
ये समय आपके परिवार में अशांति लेकर आ सकता है. आये दिन झगड़ें हो सकते हैं. पारिवारिक कलह के चलते आप तनाव झेलेंगे. इस समय में फिजूल खर्च से बचें और जितना हो सकें अपने संचित धन को बचाकर रखें. आपको अपनी सेहत को लेकर भी लापरवाही नहीं करनी है.
ये समय आपके लिए अचानक होने वाली घटनाओं के योग बना देगा. वैवाहिक जीवन का सुख छिन जाएगा. कष्टों का सामना करना पड़ सकता है. आप अपनी बोली पर काबू कर लें तो फिर भी समय ठीक से निकल जाए. आपको किसी बड़े आर्थिक निवेश से बचने की सलाह दी जाती है.
ये समय आपके लिए शुभ नहीं है. आपकी छोटी से बात बड़ी कलह की वजह बन सकती है. गुस्से पर काबू करें. सरकारी नौकरी करने वाले खासतौर पर अलर्ट रहें. विरोधी परेशान कर सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों की जिंदगी में भी परेशानी आ सकती है. सीनियर अधिकारी नाराज हो सकते हैं. (डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )
ट्रेन्डिंग फोटोज़