Astrology वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रहों के देव बृहस्पति का परिवर्तन सभी 12 राशियों को प्रभावित करता है. ऐसा ही एक परिवर्तन आज रात होगा और तीन राशियों के लिए विपरीत राजयोग बन जाएगा. नाम के उलट ये राजयोग इन तीन राशियों की किस्मत में चांद सितारे लगा देगा.
वैदिक गणित के अनुसार आज रात यानि की 21 अप्रैल 2023 की रात 8 बजकर 43 मिनट पर बृहस्पति मार्गी अवस्था में राशि परिवर्तन कर मीन से मेष राशि में आ जाएगे. मेष राशि में मौजूद राहु के चलते यहां विपरीत राजयोग के साथ ही गजलक्ष्मी योग भी बन रहा है. जिसका सकारात्मक असर इन तीन राशियों पर होगा.
10वें भाव में बना विपरीत राजयोग आपकी किस्मत को पलटकर रख देगा. नौकरी में प्रमोशन और सफलता के योग है. आपकी सैलरी में बंपर इजाफा होगा. बिजनेस करते हैं तो मुनाफे का समय है. आपके रिश्तों में सुधार देखने को मिलेगा.
5वें भाव में राजयोग बनना करियर और शिक्षा के हिसाब से शुभ है. संतान की तरफ से गुड न्यूज मिलेगी. छात्रों के लिए भी समय शुभ है. प्रेम संबंधों के लिए समय अनुकूल होगा और अविवाहितों का विवाह भी हो सकता है.
आपके 4वें भाव में विपरीत राजयोग बनने से सुख सुविधाओं में इजाफा होगा. शनि की साढ़े साती के चलते बहुत कुछ खो चुके थे, अब सब वापस पाने का समय है. अगर आप नौकरी करते हैं तो ये समय आपके लिए लाभ का रहेगा. बिजनेस करने वालों को भी मुनाफा होगा.
त्रिग्रही योग है पास, 14 मई तक अलर्ट मोड पर रहें ये राशियां
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)
ट्रेन्डिंग फोटोज़