जुलाई के पहले दिन मंगल गोचर सिंह राशि वालों को देगा धन दौलत और सम्मान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1737129

जुलाई के पहले दिन मंगल गोचर सिंह राशि वालों को देगा धन दौलत और सम्मान

Mars Transit : वैदिक ज्योतिष के अनुसार मंगल ग्रह 01 जुलाई 2023 को रात 01 बजकर 52 मिनट पर सिंह राशि में गोचर करने वाले हैं. नवग्रहों के योद्धा और सेनानायक मंगल वैसे से उग्र स्वभाव के स्वामी है लेकिन मूल त्रिकोण में शुभ परिणाम देते हैं.

 

जुलाई के पहले दिन मंगल गोचर सिंह राशि वालों को देगा धन दौलत और सम्मान

Mars Transit : वैदिक ज्योतिष के अनुसार मंगल ग्रह 01 जुलाई 2023 को रात 01 बजकर 52 मिनट पर सिंह राशि में गोचर करने वाले हैं. नवग्रहों के योद्धा और सेनानायक मंगल वैसे से उग्र स्वभाव के स्वामी है लेकिन मूल त्रिकोण में शुभ परिणाम देते हैं.

एक जुलाई को सिंह राशि में मंगल का गोचर होगा. इस दिन से सिंह राशि वालों को आर्थिक मोर्चे पर फायदा दिखना शुरू हो जाएगा. धम कमाने के कई मौके मिलेगें और भाग्य साथ देगा, मंगल का गोचर सभी 12 राशियों पर असर डालेगा. लेकिन सिंह में मंगल गोचर होने से सिंह राशि के जातकों को खास फायदा होगा. 

करियर
मंगल का गोचर आपके करियर में सुनहरे अवसर लेकर आएगा. विदेश जाने के कई मौके आपको मिलेंगे. ये यात्राएं आपके लिये बहुत फायदेमंद रहेंगी. पहले भाव में मंगल का गोचर आपको भाग्य का साथ दिलाएगा और धनलाभ होगा. आप इस दौरान प्रोपर्टी से मुनाफा कमाएंगे. आर्थिक मजबूती आने से नई प्रोपर्टी की खरीद भी संभव है.

बिजनेस
मंगल आपको बिजनेस में सफलता दिलाएंगे. आपके विरोधी मुंह की खाएंगे. अगर आप आउटसोर्सिंग का बिजनेस करते हैं तो आपके लिए ये समय खूब तरक्की का होगा और आपको धनलाभ भी काफी ज्यादा होगा.

रिलेशनशिप
मंगल का गोचर सिंह राशि वालों के संबंधों को मधुर करेगा. लाइफा पार्टनर के साथ खुशी के पल बिताएंगे. घर पर मांगलिक कार्यक्रम हो सकते हैं. रिश्तों में मजबूती आएगी आपको आपके आसपास खुशियां दिखाई देंगी.

सेहत
सिंह राशि के लोगों को मंगल गोचर उत्तम फल देगा, सेहत अच्छी रहेगा. मन खुश रहेगा और कोई बड़ी समस्या नहीं होने से मानसिक शांति भी रहेगी. हर दिन 21 बार “ॐ नमो नरसिंहाय” मंत्र का जप करें. (डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है )

2 दिन बाद से वक्री शनि, कुभ राशि वालों से कराएंगे कड़ी मेहनत, तनाव और फायदा दोनों मिलेगा

 

 

Trending news