Astrology : न्याय के देवता कहे जाने वाले शनिदेव अभी तक पूर्वभाद्रपद नक्षत्र में हैं, लेकिन जल्द ही शतभिषा नक्षत्र में जाने वाले हैं. शनिदेव का ये नक्षत्र परिवर्तन 5 राशियों को जिंदगी को बदलकर रख देगा. शतभिषा नक्षत्र का स्वामी राहु है. यानि की राहु के नक्षत्र में शनिदेव आने वाले हैं. सबसे धीमी गति से चलने वाले शनिदेव जब 3 अक्टूबर 2024 को नक्षत्र परिवर्तन करेंगे, तो जिन राशियों का भाग्य पलटेगा वो इस प्रकार हैं.
Trending Photos
Astrology : न्याय के देवता कहे जाने वाले शनिदेव अभी तक पूर्वभाद्रपद नक्षत्र में हैं, लेकिन जल्द ही शतभिषा नक्षत्र में जाने वाले हैं. शनिदेव का ये नक्षत्र परिवर्तन 5 राशियों को जिंदगी को बदलकर रख देगा. शतभिषा नक्षत्र का स्वामी राहु है. यानि की राहु के नक्षत्र में शनिदेव आने वाले हैं. सबसे धीमी गति से चलने वाले शनिदेव जब 3 अक्टूबर 2024 को नक्षत्र परिवर्तन करेंगे, तो जिन राशियों का भाग्य पलटेगा वो इस प्रकार हैं.
मेष
शनि आपको दूसरों से ज्यादा साहसी और पराक्रमी बना देंगे.
आय में वृद्धि और योजनाओं की सफलता से मन खुश रहेगा.
नई गाड़ी या प्रोपर्टी की खरीद भी संभव होगी.
कर्क
शनि आपके कार्यक्षेत्र में सकारात्मकता लाने वाला है और बिजनेस में खास तरक्की होगी.
धन तेजी से आपके खाते तक आएगा और जीवन आनंद में बीतेगा.
आपकी बोली मधुर और दूसरो को प्रभावित करने वाली हो जाएगी.
सिंह
किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में थे तो सफलता निश्चित है, बिजनेस में भी फायदा होगा.
आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और धार्मिक कार्यक्रमों में आपकी सक्रियता बढ़ेगी.
शासन सत्ता में आपकी भागीदारी बढ़ेगी और इसका लाभ आपको भरपूर मिलेगा.
धनु
लाइफस्टाइल में तेजी से बदलाव आएगा और पारिवारिक खुशियां बढ़ेंगी.
आर्थिक उन्नति के साथ ही बिजनेस में तरक्की होगी .
परिवार और रिश्तेदारों का पूरा सहयोग आपको मिलेगा.
कुंभ
शनि घर में नई गाड़ी ला सकते हैं साथ ही सुख शांति में भी इजाफा होगा.
किसी पुरानी बीमारी से निजात मिलेगी और रूके काम पूरे होंगे.
बिजनेस में तेजी और आमदनी में उछाल आएगा
डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है