100 साल बाद दुर्लभ संयोग, अक्टूबर अंत में सौभाग्य की होगी बारिश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1882500

100 साल बाद दुर्लभ संयोग, अक्टूबर अंत में सौभाग्य की होगी बारिश

Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार अक्टूबर के अंत में राहु और गुरु की बनी हुई अशुभ युति समाप्त होते ही 3 राशियों के दिन बदल जाएंगे. आपको याद दिला दें कि राहु और गुरु ही नहीं बल्कि शनि की भी तीसरी दृष्टि अभी बनी है, जो परेशानी बढ़ा रही है, लेकिन जल्द ही दिन बदलने वाले हैं.

100 साल बाद दुर्लभ संयोग, अक्टूबर अंत में सौभाग्य की होगी बारिश

Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार अक्टूबर के अंत में राहु और गुरु की बनी हुई अशुभ युति समाप्त होते ही 3 राशियों के दिन बदल जाएंगे. आपको याद दिला दें कि राहु और गुरु ही नहीं बल्कि शनि की भी तीसरी दृष्टि अभी बनी है, जो परेशानी बढ़ा रही है, लेकिन जल्द ही दिन बदलने वाले हैं.
ये भी पढ़ें : 

Vastu Tips : भूलकर भी ना करें ये काम, धन कुबेर और मां लक्ष्मी हो जाएंगे नाराज

दिवाली को 6 दिन पहले से ही सेलिब्रेट करेंगे इन राशियों के लोग, शनिदेव बोनस में देंगे खुशियां

एक चुटकी से चमकेगी किस्मत, धनलाभ की गारंटी

मेष
आपको अचानक धनलाभ होगा और मान सम्मान की प्राप्ति होगी.
कई जातकों को संतान सुख भी मिल सकता है. जिनका विवाह नहीं हुआ विवाह हो सकता है.
सरकारी नौकरी या लॉटरी लगने की भी संभावना है.

सिंह
भाग्य स्थान के कारक गुरु लाभ देने वाले हैं. पिता की सेहत में सुधार दिखेगा.
जो भी लोग संतान पाना चाहते हैं, उनकी उम्मीद पूरी हो सकती है.
छात्रों के लिए समय शानदार है वहीं कई जातकों के धर्म कर्म में रुचि बढ़ेगी.

धनु 
किस्मत का पूरा साथ आपको मिलने वाला है. रूके काम भी तेजी से पूरे होंगे.
आपकी सेहत में सुधार होगा और बाजार में लाभ भी होगा.
सोने का व्यापार करने वालों को विशेष रूप से फायदा होगा.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

Trending news