Rajasthan Crime: नशे के खिलाफ पुलिस का 'मिशन संकल्प'.. पुलिस ने1 महीने में 27 कार्रवाई की और पिछले तीन दिन में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
Trending Photos
Rajasthan Crime: जोधपुर आयुक्तालय की ओर से नशे के तस्करों को पकड़ने एवं नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिए 'मिशन संकल्प' अभियान चला कर नशे पर नियंत्रण करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.
पुलिस आयुक्त राजेन्द्रसिंह के निर्देश के बाद जोधपुर पश्चिम के उपायुक्त राजर्षि राज वर्मा के निर्देशन में 1 महीने तक अभियान चलाया गया. पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए मिशन संकल्प के तहत पिछले 1 महीने में 27 कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस का मिशन संकल्प
मिशन संकल्प की जानकारी देते हुए उपायुक्त राजर्षि राज वर्मा ने बताया, ''पुलिस ने पिछले 3 दिनों से मिशन संकल्प के तहत विशेष अभियान चलाकर 14 मादक पदार्थ तस्करी के मामले दर्ज कर 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
उनके कब्जे से 9 किलो से अधिक डोडा पोस्त, 6 किलो के करीब गांजा, 609 ग्राम अफीम का दूध, 150 ग्राम MD और 10 ग्राम स्मैक बरामद की गई. बरामद अवैध मादक पदार्थों की अनुमानित कीमत करीब 65 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है.
ड्रोन से सर्वे और डॉग स्क्वायड की ली मदद
पश्चिम पुलिस ने 5 जनवरी से ड्रोन से सर्वे और डॉग स्क्वायड की मदद से कार्रवाई करते हुए एरिया डोमिनेशन किया. जिसमें 47 टीमों के 251 सदस्यों ने 163 स्थानों पर दबिश दी. जिसमें 6 मामले NDPS एक्ट, 2 आबकारी, 1 जुआ एक्ट के तहत दर्ज कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.''
उन्होंने बताया कि मिशन संकल्प के तहत पश्चिम पुलिस ने अलग-अलग स्थान में 27 मामले दर्ज कर 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से 542 ग्राम MD, 19 ग्राम स्मैक, 34 किलो गांजा, 188 किलो अवैध डोडा, 2 किलो 820 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद किया गया. जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ 90 लाख रुपए है.