Jodhpur News: पुलिस पर हमला करने के साथ बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला,13 आरोपियों को भेजा गया जेल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2197952

Jodhpur News: पुलिस पर हमला करने के साथ बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला,13 आरोपियों को भेजा गया जेल

Jodhpur News: पुलिस पर हमला करने के साथ बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में 13 आरोपियों को बालेसर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

Jodhpur News: पुलिस पर हमला करने के साथ बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला,13 आरोपियों को भेजा गया जेल

Jodhpur News: बालेसर जोधपुर चामू में दो भाईयों के बीच जमीन विवाद को सुलझाने गई पुलिस पर हमला करने के साथ बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार किए गए 5 महिला सहित कुल 13 आरोपियों को बालेसर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने सभी आरोपियों को जेल भेजा.

पुलिस इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और वारदात में प्रयुक्त हथियार जब्त करने का प्रयास कर रही है. गौरतलब है कि शनिवार रात को  पुलिस थाने चामू पर सूचना दी गई की सरहद गोदेलाई में आपसी जमीन विवाद को लेकर आपस में झगड़ा हो रहा है. जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना चामू ओमप्रकाश मय पुलिस जाब्ते के सरहद गोदेलाई में पहुंचे. जहां पर हरजीराम व उसके परिवारिक सदस्यों ने पुलिस जाब्ते को राजकार्य में बाधा पहुंचाते हुए पुलिस जाब्ते पर जानलेवा हमला कर दिया.

साथ ही पुलिस पर पत्थराव किया गया. मामले  में शामिल 5 महिलाओं व 8 पुरूषों सहित कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही घटना में प्रयुक्त कुल 13 वाहनों को जब्त किया गया. आरोपियों के खिलाफ चामू पुलिस थाने में मामला दर्ज कर जांच शेरगढ़ थाना प्रभारी सवाई सिंह महाबार को सौंपी थी.

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी 13 अभियुक्तों को रिमांड अवधि समाप्त होने पर बालेसर कोर्ट में पेश किया. पुलिस इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का धरपकड़ प्रयास कर रही है. वहीं आरोपियों द्वारा पुलिस पर हमले में जो हथियार काम में लिए गए उन हथियारों के बरामदगी के प्रयास पुलिस कर रही है. शेरगढ़ थानाधिकारी सवाई सिंह महाबार ने बताया कि बाकी आरोपियों को जल्द सलाखों के पीछे भेजा जायेगा.

Trending news