Jhunjhunu News: गंदे पानी को ट्रीटमेंट प्लांट में फिल्टर कर बनाया जाएगा उपयोगी, रिसर्च जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2234600

Jhunjhunu News: गंदे पानी को ट्रीटमेंट प्लांट में फिल्टर कर बनाया जाएगा उपयोगी, रिसर्च जारी

Jhunjhunu News: बिट्स पिलानी के प्रोफेसर डॉक्टर अनूप सिंघल और आर श्रीनिवासन गंदे पानी को सिंचाई योग्य बनाने को लेकर अपनी टीम के साथ रिसर्च कर रहे हैं. इससे इन गांवों के किसान जरूरत के हिसाब से सिंचाई के लिए पानी ले सकेंगे.

Jhunjhunu News

Jhunjhunu News: अगर सब कुछ सही रहा तो झुंझुनूं जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के प्रयास रंग लाने वाले हैं. झुंझुनूं शहर से निकलने वाले गंदे पानी से अब खेत खलियान हरे भरे होंगे. गंदे पानी को फिल्टर करने के बाद उसे सिंचाई के लिए उपयोगी बनाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बिट्स पिलानी की मदद ली जा रही हैं.

बिट्स पिलानी के प्रोफेसर डॉक्टर अनूप सिंघल और आर श्रीनिवासन गंदे पानी को सिंचाई योग्य बनाने को लेकर अपनी टीम के साथ रिसर्च कर रहे हैं. ट्रीट किए गए पानी के रिसर्च को लेकर बिट्स पिलानी के प्रोफेसर डॉ. अनूप सिंघल और आर श्रीनिवासन की अगुवाई में टीम ने झुंझुनूं शहर से आने वाले गंदे पानी के बीड़ वन क्षेत्र में बहाव क्षेत्र और एसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया. 

डॉ. अनुपम सिंघल ने बताया कि पानी को ट्रीटेड करने के बाद इसकी गुणवत्ता में सुधार करते हुए इसे सिंचाई उपयोग तैयार किया जाएगा. इसका फायदा बीड़ वन क्षेत्र के आस-पास के दर्जनभर गांव के किसानों को मिल सकेगा. इन गांवों के किसान जरूरत के हिसाब से सिंचाई के लिए पानी ले सकेंगे.

सोती गांव को पानी देने के लिए पाइपलाइन डालने का काम अंतिम चरण में है. बीड़ स्थित ट्रीटमेंट प्लांट से शहर के गंदे पानी को फिल्टर किया जाएगा और इसके बाद पाइपलाइन के जरिए खेतों तक पहुंचाया जाएगा. ट्रीटेड वॉटर सबसे पहले सोती गांव पहुंचेगा. इसके बाद अन्य गांवों को पानी देना शुरू किया जाएगा. 

पढ़िए झुंझुनूं की एक और खबर 
Jhunjhunu News: सहायक अभियंता ने पंचायत भवन में पेयजल समस्याओं को लेकर की जनसुनवाई

Jhunjhunu News: गर्मी में पेयजल समस्या की समाधान को लेकर जलदाय विभाग की टीम झुंझुनूं के चिड़ावा के समीप सुलताना कस्बे में पहुंची. सुलताना में ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया. 

चनाना रोड स्थित अटल सेवा केंद्र पर सहायक अभियंता अशोक कुमार और कनिष्ठ अभियंता निरमा कुमारी ने जनसुनवाई की. जनसुनवाई में ग्रामीणों ने वार्ड नंबर 7 में पेयजल लाइन को लेकर सड़क तोड़ने के मामले में अवगत करवाते हुए लाइन को शीघ्र पूरी करवाने और टूटी सड़क को दुरुस्त करवाने की मांग की. 

सुलताना कस्बे में मुख्य बाजार के उत्तरी हिस्से में पानी के संकट को लेकर स्थानीय लोगों ने अवगत करवाया. वार्ड नंबर 2 खातियों की ढाणी के लोगों ने पेयजल संकट के समाधान को लेकर लाइन में वॉल्व लगाने की मांग की. इसी तरह जोड़ियां रोड स्थित वाल्मिकी बस्ती तथा तोपखाने इलाके में भी पेयजल समस्या को लेकर अवगत करवाते हुए स्थानीय लोगों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से समस्या के समाधान की मांग की. जलदाय विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वत किया कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा. 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather: राजस्थान में आने वाला है नौतपा, 20 जिलों में पड़ेगी भीषण गर्मी

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में यहां हुआ रिश्तों का कत्ल,मामूली सी बात पर बड़े भाई ने की छोटे भाई की...

Trending news