लूणी: स्कूलों में मनाया जन्माष्टमी उत्सव, कृष्ण स्वांग धरे बच्चों ने दिखाई लीला
Advertisement

लूणी: स्कूलों में मनाया जन्माष्टमी उत्सव, कृष्ण स्वांग धरे बच्चों ने दिखाई लीला

विद्यार्थियों ने कृष्ण सुदामा मिलन की झांकी और राधा कृष्ण का सखियों के साथ का दृश्य प्रस्तुत किया. 

स्कूलों में मनाया जन्माष्टमी उत्सव

Luni: स्व हिराराम शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित जीडी इंटरनेशनल स्कूल धवा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर स्कूल संस्थापक राजू बोका, सरपंच प्रतिनिधि सुभाष दमामी ने किया. छात्र-छात्राओं ने श्री कृष्ण जन्म से लेकर कंस वध तक लीलाओं को प्रस्तुत किया. विधालय के नन्हे मुन्ने बालकों द्वारा दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

यह भी पढ़ें- Luni:GD इंटरनेशनल स्कूल में मनाया जन्माष्टमी उत्सव, दही हांडी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

विधालय के विद्यार्थियों ने माखन चुराते हुए श्री कृष्ण की बाल रूप की झांकी प्रस्तुत की. विद्यार्थियों ने कृष्ण सुदामा मिलन की झांकी और राधा कृष्ण का सखियों के साथ का दृश्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में पूर्व पंचायत समिति सदस्य मदनसिह राजपुरोहित, पूर्व सरपंच फतेहसिंह, श्याम लोल, सुमेर डारा, वार्ड पंच सुखाराम पटेल, अशोक फौजी गोविंद पेशवा, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Reporter: Arun Harsh 

Trending news