Phalodi: किराना दुकान में हजारों की चोरी, सीसीटीवी में वारदात कैद, चोरों की गिरफ्तारी की मांग
Advertisement

Phalodi: किराना दुकान में हजारों की चोरी, सीसीटीवी में वारदात कैद, चोरों की गिरफ्तारी की मांग

जोधपुर के फलोदी उपखंड क्षेत्र के खीचन गांव के किराना स्टोर की दुकान में सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया और दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने कीमती सामान नगदी सहित गिफ्ट वाउचर चोरी कर लिये. दुकानदार जगदीश राजपुरोहित की तरफ से पुलिस थाना फलोदी में मामला र्ज करवाया

Phalodi: किराना दुकान में हजारों की चोरी, सीसीटीवी में वारदात कैद, चोरों की गिरफ्तारी की मांग

Phalodi:जोधपुर के फलोदी उपखंड क्षेत्र के खीचन गांव के किराना स्टोर की दुकान में सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया और दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने कीमती सामान नगदी सहित गिफ्ट वाउचर चोरी कर लिये.

दुकानदार जगदीश राजपुरोहित की तरफ से पुलिस थाना फलोदी में मामला र्ज करवाया गया है. पुलिस को लिखित रिपोर्ट पेश कर पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उसकी एक किराणा की दुकान महालक्ष्मी जनरल स्टोर के नाम से खीचन गांव के पास नागौर रोड पर है. बीती रात करीब 10 से 10.30 बजे मैं दुकान मंगल कर अपने घर गया था, सुबह लगभग 5 बजे दुकान में चोरी की जानकारी मिली.  

दुकानदार ने बताया कि चोरों ने पहले सीसीटीवी को तोड़ा और फिर केसर से भरे कार्टन जिसकी कीमत 19 हजार के करीब थी चुरा ले गये. पीड़ित के मुताबिक करीब 40 से 50 हजार रूपये की चोरी हुई है. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी जिसकी मदद से चोरों की तलाश की जा रही है.

फलौदी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से आक्रोशित व्यापार मंडल ने अध्यक्ष सुनील टरू के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस थाना पहुंचकर थाना अधिकारी राकेश कुमार ख्यालिया को ज्ञापन सौंपकर एक ही तरीके से फलोदी और खीचन गांव में हो रही चोरियों का जल्द खुलासा करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया.

Trending news