सऊदी अरब के रियाद में फंसे 30 से अधिक भारतीय, छह शेखावाटी के रहने वाले भी शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1752171

सऊदी अरब के रियाद में फंसे 30 से अधिक भारतीय, छह शेखावाटी के रहने वाले भी शामिल

झुंझुनूं: सऊदी अरब के रियाद में फंसे 30 से अधिक भारतीय फंस गए हैं. इनमें से छह शेखावाटी के रहने वाले शामिल हैं. इन्हें 10 दिनों से ना खाना, ना पानी, ना ही रहने को कमरा दिया जा रहा है.

सऊदी अरब के रियाद में फंसे 30 से अधिक भारतीय,  छह शेखावाटी के रहने वाले भी शामिल

Jhunjhunu: सऊदी अरब के रियाद शहर में कमाने के लिए गए करीब 30 से अधिक भारतीय विदेश में फंस गए है. अब कंपनी उन्हें प्रताड़ित कर रही है. इनमें छह लोग शेखावाटी क्षेत्र के शामिल है. जिनके परिजन अब अपने लाडलों को वापिस इंडिया बुलाने के लिए पुलिस और नेताओं के साथ-साथ एंबेंसी के चक्कर लगा रहे है. 

10-15 दिनों से खाना नहीं दिया जा रहा

मुकुंदगढ़ के समीप कसेरू की ढाणी निवासी विशाखा भी झुंझुनूं एसपी कार्यालय पहुंची. उसने एसपी को ज्ञापन देकर बताया कि उसके पति अनिल कुमार एक फरवरी को इसी साल गांगियासर निवासी एजेंट अरशद के जरिए विदेश गए थे. जहां पर उसे बताए अनुसार पहले तो काम नहीं दिया. इसके बाद अब पिछले 10-15 दिनों से ना तो उसके पति को खाना दिया जा रहा है और ना ही पीने के लिए पानी. यहां तक की जिस कमरे में वह रह रहे थे. उसमें से भी निकाल दिया.

लिस भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही

जब एजेंट से बात करते है तो वो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे रहा है. यही हाल अनिल के साथ गए नवलगढ़ क्षेत्र के जुनैद व जमील, टांईं के शाहरूख के अलावा सीकर जिले के दो अन्य युवाओं के साथ हो रहा है. परेशान राजस्थानी युवकों ने वीडियो भेजा है. जिसमें बताया गया कि वे परेशान हो गए है. रियाद में बसे राजस्थानी भाइयों से मदद मांग कर हर दिन गुजार रहे है. उनके विजा और पासपोर्ट आदि भी कंपनी ने जब्त कर लिए है.आपको बता दें कि झुंझुनूं से गए चारों युवकों के परिजनों ने एजेंट के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी की है. लेकिन पुलिस भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

यह भी पढ़ेंः  दौसा- जीवित पशु पक्षी निर्यात बिल 2023 हुआ वापस, कानून संशोधन के बाद फिर तैयार होगा ड्राफ्ट

यह भी पढ़ेंः जोधपुर - वेतन सहित मांगों पर सुनवाई न होने पर जेल कार्मिकों का प्रदर्शन, भूखे रहकर कर रहे है काम

Trending news